कवर्धा

कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं, क्लीनिक सील
10-May-2021 11:31 AM
  कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं, क्लीनिक सील

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कवर्धा, 9 मई। कल ग्राम राजानवागांव स्थित गुप्ता क्लिनिक में सर्टिफिकेट, दस्तावेज की जांच की गई। जांच के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने पर क्लीनिक को सील किया गया है।

कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा के निर्देशन में कबीरधाम जिले में कोरोना वायरस के बचाव एवं नियंत्रण के लिए अनेक प्रयास किए जा रहे हैं और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने वाले के ऊपर कार्रवाई भी की जा रही है।

बोड़ला एसडीएम प्रकाश टण्डन द्वारा गठित टीम, नायब तहसीलदार अमन चतुर्वेदी, राजस्व स्वास्थ्य एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा राजानवागांव स्थित गुप्ता क्लीनिक का औचक निरीक्षण किया गया।  संचालक डॉ. प्रमोद गुप्ता (बीएएमएस)  निरीक्षण के दौरान नहीं थे। निरीक्षण के दौरान क्लीनिक में उपलब्ध सर्टिफिकेट एवं दस्तावेजों की जांच की गई, जांच के दौरान पाया गया कि 5 मई को 3 मरीज उपचार के लिए बिना कोविड जांच की भर्ती किए गए थे। 

संस्था में उपस्थित एवं कार्यरत कर्मचारियों के द्वारा ओपीडी रजिस्टर एवं भर्ती मरीज के संबंध में किसी प्रकार का रजिस्टर का संधारण नहीं किया गया। संस्था द्वारा कोविड-19 प्रोटोकॉल मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा था। संस्था में कार्यरत कर्मचारियों के पास किसी प्रकार का चिकित्सीय अर्हता प्रमाण पत्र नहीं है। जो जैव अपशिष्ट का विधिवत प्रबंध नहीं हो रहा है। उपरोक्त नियमों का उल्लंघन करने के कारण स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के नियमानुसार स्वास्थ्य विभाग द्वारा सरपंच, ग्राम कोटवार एवं ग्रामीण की उपस्थिति में राजानवागांव में स्थित गुप्ता क्लीनिक को सील किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news