धमतरी

अवैध शराब परिवहन करते दो बंदी, महुआ शराब बेचते एक गिरफ्तार
13-May-2021 5:40 PM
अवैध शराब  परिवहन करते दो बंदी, महुआ शराब बेचते एक गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
धमतरी, 13 मई।
नहर नाका दानीटोला में अवैध शराब परिवहन करते दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, वहीं एक अन्य मामले में हटकेशर वार्ड से भी अवैध रूप से महुआ शराब बिक्री करते आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

लॉकडाउन के दौरान देसी हाथ भट्टी से निर्मित महुआ शराब के परिवहन एवं अवैध बिक्री के संबंध में थाना प्रभारी कोतवाली नवनीत पाटिल को मुखबिर से सूचना मिली कि एकमोटरसाइकिल में दो व्यक्ति अवैध रूप से देसी महुआ शराब रखकर बिक्री हेतु नहर नाका की ओर जा रहे हैं। तत्काल उक्त सूचना की तस्दीक कर वैधानिक कार्यवाही हेतु उप निरीक्षक रमेश साहू के हमराह स्टाफ को रवाना किए। पुलिस स्टाफ के द्वारा मुखबिर के बताए स्थान पर घेराबंदी कर संदिग्ध बजाज प्लैटिना मोटरसाइकिल के आने पर रोककर नाम पता पूछा गया। जिसमें एक व्यक्ति ने अपना नाम दीपक कलवानी (34)एवं दूसरा व्यक्ति सैयद फैज उर्फ बाबा (27)दोनों निवासी विंध्यवासिनी वार्ड धमतरी बताएं। जिनकी गवाहों के समक्ष तलाशी ली गई। जिस पर सफेद रंग के थैला में 5 लीटर की दो सफेद जरकिन में फुल भरी हुई करीबन 10 लीटर हाथ भट्टी से बनी देसी महुआ शराब कीमती 2500 रुपए को विधिवत जब्त किया गया। आरोपियों के द्वारा अवैध रूप से देसी महुआ शराब परिवहन हेतु प्रयुक्त  मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी05एस4525 कीमती करीबन 20,000 रुपये को जब्त किया गया हैं। आरोपियों को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई की गई।

इसी प्रकार थाना कोतवाली की दूसरी टीम के द्वारा मुखबिर सूचना पर हटकेशर वार्ड में घेराबंदी कर आरोपी सुनील साहू (28)साकिन हटकेशर हाई स्कूल के पास धमतरी को अवैध रूप से देसी महुआ शराब बिक्री करते हुए रंगे हाथ पकडक़र उसके कब्जे से 5 पॉलिथीन के पैकेट में भरी करीबन 2500 मिलीलीटर देसी हाथ भट्टी से निर्मित महुआ शराब कीमती करीबन 1250 रुपए एवं बिक्री रकम 250 बरामद की गई। जिसके विरुद्ध मौके पर आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्रवाई की गई।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news