धमतरी

नगर निगम आयुक्त मनीष मिश्रा ने राजस्व विभाग के सभी आरआई, मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता प्रभारी की ली अहम बैठक
16-May-2021 5:54 PM
नगर निगम आयुक्त मनीष मिश्रा ने  राजस्व विभाग के सभी आरआई, मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता प्रभारी की ली अहम बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 16 मई।
छत्तीसगढ़ सरकार ने कोरोना से बचाव के लिए 18 से 44 आयु के सभी वर्ग के लोगों के लिए सुविधाजनक तरीके से टीका लगवाने के लिए ष्टत्रञ्जश्वश्व्य्र वेबसाइट तैयार  किया है। जिसके तहत रविवार को नगर निगम आयुक्त मनीष मिश्रा ने राजस्व विभाग के सभी एआरआई, मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता प्रभारी की अहम बैठक लेकर अंत्योदय, बीपीएल परिवारों के घर-घर जाकर रजिस्ट्रेशन करने का निर्देश दिया।

आयुक्त मनीष मिश्रा ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार का सीजी टीका वेब पोर्टल यहां के लोगों की सामाजिक और भौगोलिक परिस्थिति को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है, ताकि लोगों को टीकाकरण के लिए किसी भी तरह की परेशानी न हो। छत्तीसगढ़ सरकार की इस अभिनव पहल से लोगों को अब कोरोना का टीका लगवाने के लिए न तो लम्बी लाइनें लगानी पड़ेंगी न ही समय गवाना पड़ेगा. पंजीयन की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद संबंधित व्यक्ति को टीकाकरण के स्थान और समय की जानकारी एसएमएस के जरिए मिल जाएगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news