धमतरी

33 साल पहले आए अजनबी को गांव ने अपनाया, मिलकर किया अंतिम संस्कार
09-Jun-2021 5:30 PM
33 साल पहले आए अजनबी को गांव ने अपनाया, मिलकर किया अंतिम संस्कार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 9 जून।
33 वर्ष पूर्व ग्राम गुजरा में कहां से आया एक अजनबी और इसी ग्राम को अपना घर, परिवार, समाज, रिश्तेदार, मानकर सबके साथ मिलजुल कर रहकर जीवन यापन करने लगा जितेेंद्र साहू। इसके मिलनसारिता, व्यवहार कुशलता के चलते गांव का प्रत्येक व्यक्ति उसे अपने परिवार का एक सदस्य ही समझने लगा जितेंद्र साहू ने भी गांव के प्रत्येक सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक तथा हर परिवार के सुख-दुख का अभिन्न हिस्सा बनते हुए सबका दिल जीत लिया। आज से 10 दिन पूर्व जब उसने अंतिम सांस ली और उसकी खबर गांव तक पहुंची गांव के हर महिला पुरुष बच्चों की आंखें नम थी, रूद्रेश्वर घाट मे उनका अंतिम संस्कार सहित मोक्ष एवं सभी संस्कारिक प्रत्येक कार्यक्रमों का माध्यम मनी विधायक रंजना साहू द्वारा ग्रामवासियों के भावनाओं के अनुरूप गांव में श्रद्धांजलि सभा करते हुए फिर अपने संवेदनात्मक जिम्मेदारी का निर्वहन किया। 

उक्त अवसर पर जितेंद्र साहू (78) को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए गांव के लोग काफी भावुक हो गए। 
गौरतलब है कि इससे पूर्व हिन्दु रीतिरिवाज से 365 दीप प्रज्वलित कर आत्मशांति की प्रार्थना भी ईश्वर से की गई। विधायक साहू भी उक्त अवसर पर अपने अश्रु को नहीं रोक पाई और उन्होंने रूधेकंठ से कहा कि आज भी सामूहिकता का संस्कार यदि कहीं जीवित है, तो गांव की सभ्यता मे हैं, और इसे सहेज कर रखना हम सबका समाजिक धर्म है और यही हमें इंसानियत और मानवता का पाठ पढ़ाती है। 

उक्त श्रद्धांजलि सभा मे जिला पंचायत सदस्य दमयंती केशव साहू, जानकी साहू पूर्व जनपद सदस्य, राकेश साहू मंडल उपाध्यक्ष, मुकेश शर्मा, महावीर सिंहा, लक्ष्मण गौतम, कुलेश सोनी, कुंजी लाल साहू, मेहत्तर साहू, ईश्वर साहू, नंदलाल साहू, हीरालाल सोनकले, राजकुमार, मनोहर साहू, चैनू प्रसाद तिवारी, वेद राम साहू, खोरबाहरा राम साहू, देव सिंह साहू उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news