धमतरी

दुगली-सिंगपुर मार्ग में गड्ढे दुर्घटना को दे रहे आमंत्रण
15-Jun-2021 4:55 PM
दुगली-सिंगपुर मार्ग में गड्ढे दुर्घटना को दे रहे आमंत्रण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
नगरी, 15 जून।
विकासखंड नगरी को मगरलोड से जोडऩे वाली एक मात्र ब्रिटिश कॉलीन सडक़ मार्ग सालों से जर्जर है। वहीं बारिश के दिनों में जगह - जगह गड्ढे निर्मित हो जाते हैं। इस मार्ग में शुरुआत में ही राजीव ग्राम दुगली की हृदय स्थल में सत्संग भवन के पास बारहों माह गड्ढा बना हुआ रहता है जो दुर्घटना को हमेशा आमंत्रित करता है। वहीं बारिश के दिनो में वाहन चालकों को जब गड्ढे में पानी भर जाता है तो सडक़ मार्ग समतल नजर आता है जिससे दुर्घटना होती है इस मार्ग से राजधानी कम दूरी होने से चौबीसों घंटे दोपहिया, चारपहिया और माल वाहक वाहन चलते हैं। 

दुगली से लेकर मेघा तक कई जगह खतरनाक गड्ढे का सामना कर आवागमन करते हैं। दुगली क्षेत्र के ग्रामीण शंकरलाल नेताम, श्यामाचरण मंडावी, वरूण देव नेताम, शैलेन्द्र विश्वकर्मा,अजीत सिंह सिन्हा,अनील कुमार सिन्हा, नशुरूद्दीन शेख,सुभम तिवारी,राजकुमार यादव,सुखनंदन मरकाम, मयाराम टांडेश,बसंत टांडेश,हरि मंडावी,देवराज नरेटी,रविकांत नागवंशी सहित ग्रामीणों ने बताया कि अक्सर सत्संग भवन के पास बने गड्ढे से दो पहिया वाहन चालक अनियंत्रित होकर घायल हो जाते हैं कई बरसों से यह गड्ढा  निर्मित है वहीं इस मार्ग से आए दिन विभागीय अधिकारियों का आवागमन होता रहता है यहां तक सिहावा क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों का भी आवागमन इस मार्ग से होता रहता है। 
दुगली क्षेत्र के ग्रामीणों ने सत्संग भवन के पास बने गड्ढे को समतलीकरण करने के साथ मार्ग को यथाशीघ्र शासन से दुरस्तीकरण की मांग की है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news