धमतरी

आदिवासी समाज ने नवपदस्थ कलेक्टर पीएस एल्मा का किया स्वागत
16-Jun-2021 6:04 PM
आदिवासी समाज ने नवपदस्थ कलेक्टर पीएस एल्मा का किया स्वागत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 16 जून।
नवपदस्थ कलेक्टर पीएस एल्मा का सर्व आदिवासी समाज एवम अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ जिला धमतरी के प्रतिनिधियों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभा हाल में सौजन्य मुलाकात कर गुलदस्ता एवं पीला गमछा भेंट कर स्वागत अभिनन्दन किया गया। 

आदिवासी समाज के प्रतिनिधियों ने समाज के कई मसलों पर चर्चा की तथा आदिवासी ब्लॉक नगरी के लिए मुख्यमंत्री के 6 मार्च 2019 के घोषणाएं, जिसमें नगरी में सिविल हॉस्पिटल बनाने, गोंडवाना भवन में व्यावसायिक काम्प्लेक्स निर्माण, बोरई में 20 बिस्तर अस्पताल एवं सांकरा से खल्लारी रिसगांव सडक़ मार्ग बनाने पर ध्यानाकर्षण कराया गया एवं वनग्रामों के समस्यों से अवगत कराया गया।

इस सौजन्य भेंट के दौरान कलेक्टर एल्मा ने सामाजिक जनों को भी जिला के विकास में परस्पर सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया गया।
इस अवसर पर सर्व आदिवासी समाज जिला अध्यक्ष जीवराखन लाल मरई, अनुसूचित जनजाति सेवक संघ प्रांताध्यक्ष आर एन धु्रव, गोंड़समाज जिला अध्यक्ष शिवचरण नेताम,नगरीतहसील अध्यक्ष छेदप्रकाश कौशिल, रामप्रसाद मरकाम,जगन्नाथ मंडावी, उमेश देव, अजजा सेवक संघ नगरी अध्यक्ष डोमार सिंह धु्रव, मगरलोड अध्यक्ष रोहित दीवान, जान सिंह धु्रव, आर एल देव, एच् आर धु्रव, महेश रावटे, नरेश छेदैय्या, अशोक नेताम, सुरेश धु्रव, स्कंद धु्रव, उदय नेताम, कमल नारायण धु्रव, वेदप्रकाश धु्रव सन्त नेताम हिरामन धु्रव आदि उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news