धमतरी

शराबबंदी को लेकर भाजयुमो ने सिहावा विधायक का दरवाजा खटखटाया
18-Jun-2021 6:48 PM
शराबबंदी को लेकर भाजयुमो ने सिहावा विधायक का दरवाजा खटखटाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
 नगरी, 18 जून।
राज्य की कांग्रेस सरकार द्वारा चुनाव के समय घोषणा पत्र में किए गए पूर्ण शराबबंदी के वादों को निभाने की मांग करते हुए भाजयुमो जिला अध्यक्ष विजय मोटवानी की अगुवाई में कार्यकर्ता सिहावा विधायक डॉ.लक्ष्मी ध्रुव के निवास पहुंचकर दरवाजा खटखटाते हुए आगाह किया कि सरकार अब अपने घोषणाओं को अमल करते हुए प्रदेश भर में शराबबंदी करें।

 श्री मोटवानी ने कहा है कि छत्तीसगढ़ की अमन चैन शांति की फिजा में अपराध, अशांति, माफियाओं के द्वारा खलल उत्पन्न की जी रही है। सरकार को कर्तव्य बोध कराने के लिए कांगे्रली जनप्रतिनिधियों के द्वार-द्वार जाकर दरवाजा खटखटा रहे हंै तथा उनसे मांग कर रहे हैं कि अपनी घोषणा पत्र के अनुसार पूर्ण शराबबंदी करें, बेरोजगारों को रोजगार दें, ऐसा न करने पर आम जनमानस को उनकी नाकामियों, असफलताओं से अवगत कराते हुए आने वाले चुनाव के समय उन्हें सबक सिखाने का आग्रह कर रहे हैं। क्योंकि गंगाजल को हाथ में लेकर सौगंध खाते हुए उन्होंने पूर्ण शराबबंदी की बात कही थी, लेकिन ढाई वर्ष में हमारी आस्था पवित्रता की प्रतीक मां गंगा के जल को कलंकित करने से भी कांग्रेस के लोग बाज नहीं आए। 

पूर्व विधायक सिहावा श्रवण मरकाम ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता इन ढाई साल में खुद को ठगा महसूस कर रहे है। ढाई साल से प्रदेश के पढ़े लिखे बेरोजगार युवा साथी रोजगार के लिए भटक रहे हंै। कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में 2500 रू बेरोजगारी भत्ता देने की बात किए थे लेकिन अब तक किसी भी युवा को इसका लाभ नहीं मिला है। पूर्ण शराबबंदी की बात करने वाले आज घर-घर शराब पहुंचा रहे। वृद्धावस्था पेंशन, बेरोजगारों को 1 लाख रोजगार, स्व सहायता समूह की कर्जमाफी, अनियमित कर्मचारियों के नियमितीकरण जैसे झूठे वादे करके सत्ता पाने वाले अपने वादे भूल चुके हैं, इसलिए भाजपा पूरे सिहावा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस सरकार की वादाखिलाफी को आम जनता से चर्चा कर अवगत करा के सरकार की नाकामियां गिना रहे हंै। 

उक्त कार्यक्रम में पूर्व विधायक सिहावा पिंकी शाह, प्रकश बैस, पिछड़ा वर्ग जिला अध्यक्ष नंद कुमार यादव, महेंद्र नेताम,  आराधना शुक्ला,  दिनेश्वरी नेताम, निखिल साहू, राजेन्द्र गोलछा, नागेंद्र शुक्ला, कमल डागा, अजय नाहटा, मोहन नाहटा, बेलर अकबर कश्यप, टेलेश्वर ठाकुर, विजय यदु, हृदय साहू, मनोहर मानिकपुरी, राकेश चौबे, विकाश बोहरा, नरेश सिन्हा, चेतन साहू, अविनाश दुबे, हेमलता यादव,  प्रदीप जैन, विनोद गिरी, राजेश गोसाई, बेलर मौर्यध्वज सेन, कुकरेल शैलेंद्र साहू,  यशवंत साहू, बेलर चुम्मन साहू, करण सेन, आदि शामिल हुये।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news