धमतरी

अवैध रेत भंडारण की शिकायत कलेक्टर से
15-Jul-2021 6:31 PM
अवैध रेत भंडारण की शिकायत कलेक्टर से

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 कुरुद, 15 जुलाई।
धमतरी जिला भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रघुनंदन साहू ने कलेक्टर को पत्र लिखकर ग्राम पंचायत मंदरौद के घास भूमि में अवैध रेत भंडारण की शिकायत कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग उठाई है।

ज्ञात हो कि प्रशासन के आदेश पर वर्तमान में नदी से रेत निकालने में पाबंदी लगाई गई है, लेकिन कुछ स्थानों पर अभी भी उत्खनन हो रहा है। खनिज विभाग ने जिन लोगों को रेत भंडारण की अनुमति दी है, उनमें से कई लोगों द्वारा तय नियमों का उल्लघंन किया जा रहा है।  महानदी से रेत उत्खनन, परिवहन, भंडारण को लेकर ठेकेदारों की मनमानी की शिकायतें आम बात हो गई है।

धमतरी जिला पंचायत पूर्व अध्यक्ष रघुनंदन साहू ने कलेक्टर को शिकायत पत्र लिखकर बताया कि ग्राम पंचायत मंदरौद विकासखंड कुरूद की घास भूमि खसरा नंबर 1624 /1 एवं माटी कला बोर्ड प्रदत भूमि खसरा नंबर 1624 /2  जिसके कुछ हिस्से में माटी कला बोर्ड भवन निर्मित है के समीप ही अवैध रूप से रेत भंडारण किया गया है जिसे मुक्त करा दोषियों पर कार्रवाई किए जाने की मांग की है ।

भाजपा नेता श्री साहू ने पत्र में बताया है कि आशीष नवलानी कुरूद ने जयेश नवलानी के निजी भूमि खसरा नंबर 1625 रकबा 0.13 हेक्टेयर एवं खसरा नंबर 1427 रकबा 0.67 हेक्टेयर ग्राम पंचायत मंदरौद में अस्थायी रेत भंडारण हेतु खनिज विभाग जिला धमतरी की अनुमति प्राप्त किया है, लेकिन अनुबंध भूमि के अलावा घास भूमि में रेत भंडारण किया जा रहा है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news