धमतरी

अभियान के तहत कांग्रेसी ‘चले गांव की ओर’
19-Jul-2021 5:59 PM
अभियान के तहत कांग्रेसी  ‘चले गांव की ओर’

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
 कुरुद, 19 जुलाई।
रविवार को कुरुद ब्लाक कांग्रेस कमेटी द्वारा ‘चले गांव की ओर’ अभियान का शुभारंभ ग्राम चारभाठा से किया गया। जिसके तहत कांग्रेसी नेता ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर कार्यकर्ताओं, ग्रामीणों से रूबरू हो गांव की समस्याओं की जानकारी लेकर उन्हें राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं की जानकारी देंगे।

ब्लाक अध्यक्ष आशीष शर्मा ने बताया कि चारभाठा, सिरसिदा, गुदगुदा, नारी इन चार गांवों की एक जगह बैठक लेकर शुरूआती कार्ययोजना बनाई गई, सभी गांव की बैठक होने के बाद जोन एवं सेक्टर प्रभारी, ग्रामीण व बुथ अध्यक्षों की नियुक्ति की जाएगी। इसी तरह कांग्रेस भवन कुरुद में महिला कांग्रेस की भी बैठक हुई, जिसमें सबको साथ लेकर संगठन शक्ति को मजबूत बनाने पर जोर दिया गया। 

कांग्रेस की महिला नेत्री राजकुमारी दीवान, विद्या देवी साहू, तारिणी चन्द्राकर, जगजीत कौर, मीना सोन ने कहा कि आगामी विधानसभा व लोकसभा चुनावों में महिला कांग्रेस की सक्रिय भूमिका तय करने के लिए मातृशक्ति को एकजुटता बनाए रखने की जरूरत है, यदि हम सब महिला पूरी शक्ति के साथ जुट जाये तो कांग्रेस संगठन को मजबूती प्रदान कर सकती है। 

इस अवसर पर जानसिंग यादव ,पुरानिक साहू, संतोष साहू, पुनेन्द साहू, देवेन्द्र ,मिलन, उमाशंकर, योगेश साहू, जगतपाल साहू,प्यारे लाल सोनवानी, भीषम साहू, महिला सदस्यों में संध्या कश्यप, विशाखा साहू, सुमन साहू, धनेश्वरी साहू, ईश्वरी तारक, खेमलता, सरोज शर्मा, धनेश्वरी, तारा, तीजन, लोकेश्वरी साहू, ममता पाल आदि उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news