धमतरी

फर्जी ऋण पुस्तिका, फॉर्म बी-वन, नक्शा बनाकर धोखाधड़ी, बंदी
21-Jul-2021 6:10 PM
फर्जी ऋण पुस्तिका, फॉर्म बी-वन,  नक्शा बनाकर धोखाधड़ी, बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 21 जुलाई।
फर्जी ऋण पुस्तिका, फॉर्म बी-वन, नक्शा तैयार कर अपने ही गांव की व्यक्ति से धोखाधड़ी व कूटरचित फर्जी दस्तावेजों के आधार पर लाखों रुपए बैंक से लोन लेने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

थाना अर्जुनी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम झिरिया निवासी प्रार्थी बुधराम पटेल की ग्राम झिरिया पटवारी हल्का नंबर 13, राजस्व निगम मंडल भोथली तहसील धमतरी के खसरा नंबर 1386 रकबा 0.1700 हेक्टेयर भूमि का पवन कुमार साहू निवासी ग्राम झिरिया द्वारा अपने नाम से ऋण पुस्तिका, फॉर्म बी-वन, नक्शा तैयार किया तथा उक्त फर्जी दस्तावेजों के आधार पर एक्सिस बैंक शाखा धमतरी से 2,80,000/-रुपये लोन लेकर आहरण कर धोखाधड़ी किया। प्रार्थी बुधराम पटेल द्वारा प्रस्तुत लिखित शिकायत की जांच उपरांत 20  जुलाई को आरोपी पवन कुमार साहू के विरुद्ध थाना कोतवाली में धारा 467, 468, 420 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। त्वरित विवेचना कार्यवाही करते हुए दस्तावेजी साक्ष्य संकलित किया गया तथा आरोपी के सकुनत में दबिश देकर हिरासत में लिया गया।

पूछताछ में अपराध स्वीकारोक्ति व उपलब्ध दस्तावेजी साक्ष्य के आधार पर आरोपी पवन कुमार साहू (46) झरिया नयापारा थाना अर्जुनी जिला धमतरी को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गई। गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक निर्माण हेतु  न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news