धमतरी

बाबाधाम की जगह कुरुद में होगा भोले का जलाभिषेक
24-Jul-2021 7:18 PM
बाबाधाम की जगह कुरुद में  होगा भोले का जलाभिषेक

कांवड़ यात्रा को रद्द कर प्रतीकात्मक रूप से मनाने का निर्णय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
कुरुद, 24 जुलाई।
कोविड गाईड लाईन का पालन करते हुए बोल बम सेवा समिति ने इस बार कुरुद से बैधनाथ धाम की कांवड़ यात्रा को रद्द कर इसे प्रतीकात्मक रूप से मनाने का निर्णय लिया है ।

बोल बम सेवा समिति के अध्यक्ष भानु चन्द्राकार ने बताया कि कोरोनाकाल में सावधानी बरतते हुए इस बार कांवड़ यात्रा का स्वरूप बदल कर इसे प्रतीकात्मक रूप दिया गया है, जिसके मुताबिक इस बार सावन महोत्सव में प्रत्येक सोमवार को 51 सदस्य बाइक सवार कांवरिये राजिम महानदी से पवित्र जल  लाकर कुरूद के जलेश्वर महादेव को बाबा बैधनाथ का प्रतिबिम्ब मानकर अभिषेक करेंगे, साथ ही एक लोटा जल कुलेश्वर महादेव राजिम में अर्पित कर  सभी के सुख-समृद्धि एवं कोरोना काल से जल्द मुक्ति की कामना करेंगे, इसके लिए 26 जुलाई को सुबह 5 बजे चंडी मंदिर कुरूद के पास काँवरिया साथियों के लिए समिति की ओर से नि:शुल्क काँवर एवं झंडे की व्यवस्था की गई है । 

उन्होंने यह भी बताया कि विगत 20 साल से सावन में कुरुद से झारखंड बाबाधाम तक कांवड़ यात्रा निकाली जाती थी, लेकिन कोरोना के चलते दूसरे साल भी कोविड नियमों का पालन करते हुए इसे रद्द करने का फैसला समिति पदाधिकारी नंद आमदे,शरद पंडा, अजय कुमार,भारत साहु, कमल शर्मा,किशोर यादव, सौरभ चन्द्राकर, राघुवेन्द्र सोनी ने लिया है ।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news