धमतरी

सावन का पहला सोमवार भोलेनाथ का जलाभिषेक
26-Jul-2021 6:54 PM
 सावन का पहला सोमवार भोलेनाथ का जलाभिषेक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरूद, 26 जुलाई। सावन के प्रथम सोमवार को बोल-बम सेवा समिति से जुड़े पैंसठ भोलेभक्तों ने त्रिवेणी संगम राजिम से जल लाकर हर-हर महादेव का जयकारा लगाते हुए भगवान शिव का जलाभिषेक किया।

गौरतलब हो कि पिछले दो दशक से सावन महोत्सव के तहत क्षेत्र के सैकड़ों शिवभक्तों को ट्रेन की स्पेशल बोगी से देवघर झारखंड की यात्रा कराने वाली संस्था बोल-बम सेवा समिति के अध्यक्ष भानु चन्द्राकार ने बताया कि कोरोनाकाल के चलते दूसरे साल भी बाबा बैद्यनाथ के दर्शन से वंचित रहे, लेकिन भगवान तो सर्वव्यापी है यही मानकर इस बार सावन के प्रत्येक सोमवार को राजिम से महानदी का पवित्र जल लाकर हमारे काँवरिये कुरूद के जलेश्वर महादेव एवं कुलेश्वर महादेव राजिम में एक-एक लोटा जल अर्पित करेंगे। जिसके तहत 26 जुलाई की सुबह कुरुद से 35 मोटर साइकल में सवार होकर 65 कांवरियों ने दोनों जगह भोलेनाथ का जलाभिषेक किया।

 कांवड़ यात्रा में रविकान्त चन्द्राकर, नंद आमदे, शरद पंडा, अजय कुमार, भारत साहु, कमल शर्मा, किशोर यादव, जितेन्द्र, सुनिल चन्द्राकर, प्रभात बैस, रमेश सिन्हा, बल्ला साहू, गालो रतलानी, प्रकाश ढीमर, नरेन्द्र सोनी, बीबी पंचायन, रामचंद्र देवांगन, संतोष, बलराम, बाबूलाल साहु, रवि, विष्णु चन्द्राकर आदि शामिल थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news