छत्तीसगढ़ » राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 मार्च। सिंचाई कार्य के लिए खेत में लगे पंप एवं केबल वायर को चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्रवाई की है।
मिली जानकारी के अनुसार 17 मार्च को प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि ग्राम सुंदरा के अपने खेत में सिंचाई कार्य हेतु मोटर पंप लगाया था, जिसे 4 जनवरी की रात को पंप एवं पंप में लगे ढ़ाई सौ मीटर लंबी केबल वायर को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। प्रार्थी के रिपोर्ट पर धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। चिखली चौकी प्रभारी शशांक पौराणिक द्वारा अज्ञात आरोपी एवं माल मशरूका की पता तलाश हेतु चौकी चिखली पुलिस की अलग-अलग टीम गठित की गई। टीम द्वारा संदेही सोहन यादव एवं विक्की यादव को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ किया गया, जो घटना घटित करना स्वीकार किए। जिनसे चोरी की गई ढाई सौ फीट लंबी केबल वायर एवं मोटर पंप को बरामद किया गया। दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश कर ज्युडिशियल रिमांड में लिया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 मार्च। भाजपा पार्षदों ने रविवार को शहर के अधिकांश वार्डों में बुनियादी सुविधाओं को लेकर लखोली में महापौर हेमा देशमुख का पुतला फूंका। भाजपा पार्षदों ने जमकर नारेबाजी करते प्रदर्शन भी किया।
भाजपा पार्षदों ने शहर के अधिकांश वार्डों में पर्याप्त पेयजल, सफाई और बिजली की आपूर्ति नहीं करने तथा मनमानी करने का आरोप लगाया। भाजपा पार्षदों ने सप्ताहभर पहले चिखली चौक में भी उक्त मांगों को लेकर महापौर का पुतला दहन किया था। वहीं मांग पूरी नहीं होने पर रविवार को दोबारा महापौर का पुतला फूंका गया।
भाजपा पार्षद दल व नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु के नेतृत्व में रविवार को भाजपा पार्षदों ने पुतला दहन किया। भाजपा पार्षदों का आरोप है कि पटरीपार वार्डों में सडक़ों और नालियों की उचित सफाई नहीं होना, नलों से पर्याप्त पेयजल उपलब्ध नहीं होना, नगर निगम के उदासीन रवैये ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है।
उन्होंने आरोप लगया कि शहरवासियों की समस्याओं और शिकायतों के बाद भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इस प्रदर्शन व पुतला दहन के कार्यक्रम में स्थानीय वार्डवासी भी शामिल रहे। प्रदर्शन के दौरान महापौर हेमा देशमुख के खिलाफ नारे लगाते सभी वार्डों में प्रदर्शन की चेतावनी दी।
नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु ने कहा कि लखोली इलाके के 5 वार्डों में सफाई व्यवस्था खराब है। वहीं सडक़ों का हाल बुरा है। इसके साथ ही पेयजल की समस्या भी बनी हुई है। बुनियादी समस्याओं को सुलझाने में महापौर ने आज तक कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। सप्ताहभर बाद फिर उनका पुतला जलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आगामी 9 दिनों में समस्या से नागरिकों को निजात नहीं दिलाया गया तो पूरे 51 वार्डों में एक साथ महापौर का पुतला दहन किया जाएगा।
प्रदर्शन के दौरान राजेन्द्र गोलछा, किशुन यदु, तरूण लहरवानी, मणिभास्कर गुप्ता, विजय राय, रेखा मेश्राम, माधुरी जैन, मिथलेश्वरी वैष्णव, आशीष डोंगरे, गप्पू सोनकर, मीना यादव समेत अन्य लोग शामिल थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 मार्च। मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी के चिल्हाटी थाना क्षेत्र में मवेशी तस्कर को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की है।
मिली जानकारी के अनुसार एमएमसी जिले के पुलिस अधीक्षक वाई अक्षय कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मानपुर पुपलेश कुमार, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अर्जुन कुमार कुर्रे के मार्गदर्शन में पर थाना में थाना प्रभारी निरीक्षक खोमन सिंह भंडारी थाना चिल्हाटी के निर्देश पर चेकिंग के दौरान अंबागढ़ चौकी रोड से आते माहराडी चौक पर वाहन में अवैध रूप से 4 न मवेशी को बिना चारा-पानी के ठंूस-ठूंसकर ले जाते पाए जाने पर आरोपी नीलकंठ उर्फ नीलू कोचे 38 साल साकिन हज्जूटोला थाना चिल्हाटी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा एवं जब्त मवेशियों को सुरक्षार्थ के लिए गौशाला भेजा गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 मार्च। कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक डोमन सिंह तथा जिला पंचायत सीईओ व जिला परियोजना संचालक अमित कुमार के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान अंतर्गत जिला स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ एफएलएन-टीएलएम मेला का आयोजन डॉ. बल्देवप्रसाद मिश्र हायर सेकंडरी बसंतपुर के सभाकक्ष में डीईओ डीएमसी एवं एपीसी पेडागाजी की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
इस वर्ष राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिताओं के लिए मूलभूत साक्षरता और अंकज्ञान (एफएलएन) को थीम बनाकर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। अविभाजित राजनांदगांव जिले के सभी प्राथमिक शालाओं से प्रथम चरण में संकुल स्तर पर यह प्रतियोगिता आयोजित की गई।
उल्लेखनीय है कि प्रत्येक शाला से रोचक एवं प्रभावी टीएलएम बनाकर शिक्षक अपने संकुल में लेकर आए संकुल में टीएलएम की उपादेयता सीखने में महत्वपूर्ण भूमिका, उपयोग में आसानी, रख-रखाव एवं लंबी अवधि तक उपयोग कर सकने की क्षमता आदि को ध्यान में रखते बेस्ट टीएलएम का चयन संकुल स्तर पर किया गया।
द्वितीय चरण में प्रतियोगिता का आयोजन विकासखंड स्तर पर आयोजित की गई तथा सभी संकुल से बेस्ट चयनित टीएलएम को विकासखंड स्तर पर आयोजित मेले में प्रदर्शित किया गया। तृतीय चरण में विकासखंड स्तर पर चयनित बेस्ट टीएलएम को जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चुना गया।
अविभाजित जिला राजनांदगांव के प्रत्येक विकास खंड से 3 भाषा एवं 3 गणित के चयनित प्रथम द्वितीय एवं तृतीय प्रतिभागी शिक्षकों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभागियों द्वारा एफएलएन के थीम पर आधारित कबाड़ से जुगाड़ स्वनिर्मित मॉडल का प्रदर्शन किया गया तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
डॉ. बल्देव प्रसाद मिश्र हायर सेकंडरी स्कूल बसंतपुर में आयोजित जिला स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ टीएलएम मेले में जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार सिंह द्वारा शिक्षकों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम को संबोधित करते उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में प्रदर्शित मॉडल का हर विद्यालयों में बेहतर उपयोग करें, विद्यार्थियों में एफएलएन दक्षताओं का विकास करने हेतु प्रेरित किया।
डीएमसी सतीश ब्यौहरे ने कहा कि कबाड़ से जुगाड़ टीचिंग लर्निंग मटेरियल प्रदर्शनी मेला के आयोजन से शिक्षकों में टीचिंग लर्निंग मटेरियल पर आधारित शिक्षण की प्रवृत्ति जागृत होगी। साथ ही बच्चों में टीएलएम के माध्यम से विषय वस्तु की अवधारणा तथा आधारभूत मूल दक्षताओं का विकास आसानी से होगा।
इस अवसर पीआर झाड़े, आदर्श वासनिक, पूनम पटेल, चेतना चंद्राकर, भगत सिंह ठाकुर, अमिताभ सक्सेना, कुलदीप देवांगन, रोशन बैग मिर्जा, गुफरान सिद्दीकी, कमला सिन्हा, बबीता गिरी, विद्यावती साहू, चंद्रवली साहू उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन पीआर झाड़े तथा आभार प्रदर्शन भगत सिंह ठाकुर ने किया।
7 मवेशियां बरामद व वाहन जब्त
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 मार्च। अंबागढ़ चौकी पुलिस और सायबर सेल टीम ने गोरखधंधे पर संयुक्त कार्रवाई करते कृषि कार्य योग्य मवेशियों को कत्लखाने परिवहन करते 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की। आरोपियों के कब्जे से 7 नग विभिन्न रंग, उम्र एवं हुलिये के कृषि कार्य योग्य बैल एवं दूध देने योग्य गाय, भैंस को बरामद किया। वहीं परिवहन करने में प्रयुक्त वाहन को भी जब्त किया। आरोपियों के विरूद्ध छग कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम एवं पशुक्रूरता निवारण अधिनियम धाराओं के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार एमएमसी जिले के पुलिस अधीक्षक वाई अक्षय कुमार, एएसपी पुपलेश कुमार, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अंबागढ़ चौकी अर्जुन कुर्रे के निर्देशन में जिले में अवैध पशु तस्करी गोरखधंधे पर नकेल कसने अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 18-19 मार्च को थाना प्रभारी अं. चौकी नगर निरीक्षक बृजेश सिन्हा एवं थाना स्टॉफ द्वारा विशेष मुहिम चलाकर मुखबीर की सूचना पर कार्रवाई कर 4 आरोपियों के कब्जे से 7 नग मवेशी को कत्लखाने ले जाते रंगे हाथ पकड़ा गया। आरोपियों के विरूद्ध छग कृषिक पशु परिरक्षण अधिनियम एवं पशुक्रूरता निवारण अधिनियम धाराओं के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर माननीय सीजेएम न्यायालय अंबागढ़ चौकी में पेश किया गया।
मिली जानकारी क अनुसार 18-19 मार्च की दरम्यानी रात को मुखबीर से सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति पिकअप वाहन में मवेशियों को बिना चारा-पानी रस्सी में बांधकर कौडूटोला के रास्ते कत्लखाना नागपुर महारष्ट्र की ओर ले जाने वाले हैं। सूचना पर थाना प्रभारी नगर निरीक्षक बृजेश सिन्हा द्वारा तत्काल ग्राम कौड़ूटोला चौक में नाकाबंदी किया गया। पिकअप वाहन चालक और उसके साथी पुलिस को देखकर वाहन छोडक़र भागने लगे, जिसे पकडक़र पूछताछ करने पर अपना नाम सोमेश्वर करमबे 34 वर्ष निवासी बोडेगांव चंद्रपुर महाराष्ट्र, यशवंत गौली 32 साल निवासी कौडूटोला थाना अंबागढ़ चौकी, पंकज पीलहारे 27 साल निवासी कुर्जा ब्रम्हपुरी थाना ब्रम्हपुरी जिला चंद्रपुर एवं भूपेन्द्र जनबंधु 22 साल निवासी कौड़ुटोला थाना अंबागढ़ चौकी का रहने वाला बताया। जिनसे पशुओं को ले जाने के संबंध में कागजात पेश करने नोटिस दिया गया।
आरोपीगण द्वारा किसी प्रकार से कागजात नहीं पेश करने पर आरोपी के कब्जे से उपरोक्त पशुओं को परिवहन करने में प्रयुक्त पिकअप वाहन एवं मवेशियों तथा सोमेश्वर के कब्जे से बरामद नगदी को जब्त कर आरोपी के विरूद्ध छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम एवं 11 डीईएफ पशुक्रूरता निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई कर आरोपीगणों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय सीजेएम कोर्ट अंबागढ़ चौकी पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया। अंबागढ़ थाना प्रभारी नगर निरीक्षक बृजेश सिन्हा ने कहा कि थाना क्षेत्र में गौ तस्करी करने वालों पर लगातार कार्रवाई किया जा रहा है। आगे भी अभियान जारी रहेगा। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।
पुलिस को पीएम रिपोर्ट का इंतजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 मार्च। धनगांव रेल्वे क्रॉसिंग के पास करीब 4 दिन पहले खून से लथपथ हालत में मिली एक युवती की शव की अब तक शिनाख्ती नहीं हो पाई है।
बांकल रेल्वे स्टेशन से करीब डेढ़ किमी पहले रेल्वे क्रॉसिंग में एक अज्ञात युवती की लाश मिलने की खबर के बाद लालबाग पुलिस और आरपीएफ के जवान मौके पर पहुंचे थे। युवती के सिर पिछले हिस्से और हाथ-पैर में चोट के निशान भी मिले हैं। प्रथम दृष्टया पुलिस ने हत्या की आशंका के आधार पर जांच शुरू की। वहीं ट्रेन से दुर्घटनाग्रस्त होने की आशंका पर भी पुलिस जांच कर रही है। युवती की पहचान के लिए पुलिस लगातार कोशिश कर रही है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि युवती ने संभवत: ट्रेन से कूदकर जान दी है। वहीं घटनास्थल की परिस्थितियों के आधार पर हत्या की आशंका जताते पुलिस अपनी जांच आगे बढ़ा रही है।
इस संबंध में एएसपी लखन पटले और सीएसपी अमित पटेल ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि युवती की शिनाख्ती की कोशिशें जारी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत की वजह स्पष्ट होगी। बताया जा रहा है कि मरच्युरी में युवती के शव को तीन दिनों तक सुरक्षित रखा गया था। रविवार को पोस्टमार्टम किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट पुलिस की जांच को गति देने में मददगार साबित होगी। पुलिस को चिकित्सकों की राय के आधार पर मौत के कारण की स्पष्ट जानकारी मिलेगी। धनगांव रेल्वे क्रॉसिंग में पुलिस को युवती का शव खून से लथपथ हालत में मिला था। घटनास्थल में मिले साक्ष्यों के आधार पर भी पुलिस अलग-अलग बिन्दुओं पर जांच कर रही है।
राजनांदगांव, 20 मार्च। किसानों को गन्ने की खेती से जोडऩे के लिए जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष नवाज खान द्वारा शुरू की गई मुहिम में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। हाल ही में किसानों को कबीरधाम जिले का दौरा कराने के बाद अब बैठक लेकर गन्ने की खेती का महत्व के साथ फायदा बताया जा रहा है। सप्ताह में दो से तीन दिन अलग-अलग गांव के किसानों की बैठक आयोजित की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि फसल परिवर्तन के तहत किसानों को धान के अलावा अन्य फसल से जोडऩे के लिए लगातार प्रयास जारी है। प्रदेश सरकार भी किसानों से अपील कर रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी बीते दिनों भेंट-मुलाकात के दौरान किसानों से यह अपील की थी। इसके बाद से ही जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष नवाज खान ने भी इस पहल को लेकर अपनी मुहिम शुरू कर दी है। किसानों को धान के अलावा सबसे बेहतर विकल्प देने की कोशिश में गन्ने की फसल को बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है।
यह किसान हुए शामिल
नवाज खान के फार्म हाउस में आयोजित की गई इस बैठक में आसपास से करीब 60 किसान पहुंचे थे। इन किसानों में नरेंद्र वर्मा, रामदास, सुजीत ठाकुर, लीलाधर वर्मा, देवकांत यदु, वेदराम साहू, भीखम सिन्हा, मदन सिन्हा, मदन पटेल, मिथिलेश सिंह ठाकुर, दशरथ साहू, दशरथ ठाकुर, गिरधारी श्रीवास, त्रिलोचन हिरवानी, कुंजल कवर, गिरधारी साहू, उत्तम सिंह, योधन साहू, पंचराम नागवंशी, कार्तिक नंदेश्वर, रामजी देवांगन शामिल थे।
फायदे का सौदा गन्ना खेती
जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष नवाज खान ने बताया कि धान की फसल से बेहतर विकल्प गन्ना को किसान बना सकते है। गन्ने की खेती करने वाले किसानों को प्रति एकड़ एक लाख रुपए का फायदा हो सकता है। इसके अलावा एक बार बोने के बाद तीन फसल काटने की सहुलियत गन्ने की खेती में मिलती है। यही कारण है कि किसानों को इस खेती से जोडऩे के लिए मुहिम चलाई जा रही है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 मार्च। आईबी ग्रुप के चेयरमेन सुल्तान अली व बहादुर अली ने राजनांदगांव राजनांदगांव मुस्लिम समाज को यह खबर देते बेहद खुशी जाहिर करते कहा कि एबीस कार्पोरेट ऑफिस इंदामरा के पास मस्जिद का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। कल 21 मार्च से फजर की नमाज अदा की जाएगी। उक्त मस्जिद की देखरेख अजीज मेमोरियल ट्रस्ट की निगरानी में होगी। उन्होंने बताया कि रमजान के मुबारक मौके पर मस्जिद में अफतारी व रात के खाने का इंतजाम रखा गया है। कल 21 मार्च को बाद नमाज मगरीब शाम में मस्जिद परिसर में ही आली जनाब हाफीज कारी व इमाम मोहम्मद शाहनवाज अशरफ हैदरी साहब बनारस उ.प्र. से तकरीर व तराबीह पढ़ाने के लिए विशेष तौर पर तशरीफ ला रहे हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 मार्च। खुज्जी विधानसभा के अंतर्गत आने वाले बूथ सशक्तिकरण अभियान शक्ति केंद्र टिपानगढ़ की प्रभारी गीता घासी साहू अध्यक्ष जिला पंचायत राजनांदगांव ने ग्राम केशोखैरी में मीटिंग लेकर कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया।
जिपं अध्यक्ष श्रीमती साहू ने कहा कि बूथ सशक्त होगा तो जीतेंगे 2023 चुनाव, भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता ही बूथ का रीड है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता 2023 चुनाव में अपनी कमर कस ले और पूरे छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनेगी, ऐसी आशा और विश्वास के साथ अपने बूथ पर प्रत्येक व्यक्ति प्रत्येक घरों में केंद्र सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं।
बैठक में राजाराम साहू, चतुर्भुज पटेल, कन्हैया साहू, ईश्वरलाल, अरुण कुमार, चंद्रशेखर, भानु मंडावी, नारद सिंह मंडावी, धनसाय मंडावी, धनकुमार देशपांडे, दुर्जन सोरी, झनकराम उइके, जीतराम साहू, दरबार साहू, प्यारीराम मंडावी, भारतलाल मंडावी, नूतन साहू, उतरा, हेमलाल नेताम, नरेंद्र कुमार नेताम, सजन राय, सुरेश मंडावी, माधवराम साहू, शिव सिंह यादव, सधवाराम गोड, जेठूराम, नुकेश कुमार, परमात्मा, पुनाराम, प्रकाश चंद, पल्टन, घासुराम सहित ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 मार्च। अज्ञात व मानसिक रूप से कमजोर महिला को पुलिस ने परिजनों के सुपुर्द किया।
मिली जानकारी के अनुसार सोमनी थाना क्षेत्र के ग्राम तोरनकट्टा में 2-3 दिन से घूम रही एक नेपाली महिला उम्र लगभग 30-35 साल जो मानसिक रूप से विक्षिप्त थी, जिसे 9 मार्च को रात्रि 10 बजे ग्रामीणों की सूचना पर डायल-112 के माध्यम से थाना लाकर सखी सेंटर राजनांदगांव ले जाया गया था, जो मानसिक रूप से विक्षिप्त होने पर उचित ईलाज हेतु मेंटल हास्पिटल देवादा के डॉयरेक्टर डॉ. गुप्ता से चर्चा कर हास्पिटल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान उन्होंने अपना नाम मंजू पति राधेश्याम ग्राम भेलभरिया उत्तरप्रदेश की रहने वाली बताई। इसके अतिरिक्त कुछ नहीं बता पा रही थी।
गूगल मैप के माध्यम से भलभरिया गांव से संबंधित कोठीभाठ थाना क्षेत्र होना पाया गया, जहां उत्तर प्रदेश पुलिस से संपर्क कर उसके पति राधेश्याम की जानकारी मिली जो तमिलनाडु के किसी कंपनी में मजदूरी करता है, जिसे मोबाइल फोन के माध्यम से सूचना देकर सोमनी थाना तलब किया। 4-5 दिन के उपचार से मंजू की मानसिक हालत में सुधार पाया गया। 18 मार्च को उक्त महिला को उसके पति को सकुशल सुपुर्द किया।
राजनांदगांव, 19 मार्च। शहर में महंगे दाम पर शराब बिक्री करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को पकडक़र कार्रवाई की है। पुलिस ने आरोपी के पास से 31 पौवा प्लेन शराब को जब्त किया है।
मिली जानकारी के अनुसार एसपी अभिषेक मीणा के निर्देश पर एएसपी लखन पटले के मार्गदर्शन व नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल के नेतृत्व में शराब विक्रेताओं के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के दौरान 18 मार्च को म्युनिसिपल हनुमान मंदिर के पास अवैध शराब बिक्री की सूचना पर थाना प्रभारी कोतवाली भोला सिंह द्वारा टीम गठित कर रेड कार्रवाई कर आरोपी गोलू सिंह राजपूत उर्फ गणेश 31 वर्ष निवासी कृष्णा टाकिज के पास को महावीर चौक के पास अवैध रूप से रखे एक सफेद रंग की बोरी में 31 पौवा प्लेन शराब को बरामद कर आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया।
राजनांदगांव, 19 मार्च। महाराष्ट्र शासन द्वारा संचालित एलीमेंट्री एवं इंटरमीडियेट ड्राईंग ग्रेड परीक्षा में यामिनी क्रीडा एवं कला केंद्र के छात्र-छात्राओं ने शानदार सफलता हासिल की। परीक्षा केंद्र स्टेट हाईस्कूल के प्राचार्य एनएस पट्टा के माध्यम से यामिनी क्रीड़ा एवं कला केंद्र के अध्यक्ष रितेश देवांगन ने बताया कि संस्था में एलीमेंट्री एवं इंटरमीडियेट का परीक्षा परिणाम शानदार रहा ।
एलीमेंट्री परीक्षा में काव्य देवांगन, श्रेया शिरके, तेजस देवांगन ‘ए ’ ग्रेड से उत्तीर्ण रहे। जबकि अंशिका वाडेकर, मनतशा इकबाल, मेघज देवांगन, प्रज्ञा हरिवंश, नंदिता हरिवंश सभी ‘बी’ ग्रेड एवं ताकेश्वरी यादव, कलावती देवांगन भी उत्तीर्ण होने मे सफल रहे। इसी प्रकार इंटरमीडियेट परीक्षा मेें देवेश राऊड, फागेश्वर धु्रव, ‘ए’ ग्रेड से उत्तीर्ण रहे। जबकि पलक देवांगन, भारत कुमार, मंयक देवांगन, मनीप्रकाश कोसरिया व भूपेश कुमार कोसरे सभी ‘बी’ ग्रेड में सफल रहे। इस सफलता पर सुनील भागवत, रीतेश देवांगन, पूनाराम यादव, राकेश यादव, गजानन पाटिल, जयेश मुदलियार, आशीष यादव, अजय चौरसिया, आशीष श्रीवास्तव, सेविता देवांगन, आकांक्षा बघेल, भावना राऊड, प्राची जामुरकर, दीपिका धु्रवे, पारूल डुभंरे, चित्रा महिलांगे, प्रज्ञा पाल, उदेराम देवांगन, भीष्म देवांगन, उमाशंकर साहू, विमल शर्मा, राहुल सोनसाकरा, आदर्श गुप्ता तरूण भास्कर गुप्ता, मनीष यादव ने शुभकामनाएं दी।
राजनांदगांव, 19 मार्च। राजनांदगांव जिला किसान कांग्रेस महामंत्री योगेन्द्र दास वैष्णव ने सरकार तथा राजस्व विभाग को बेमौसम बारिश से किसानों को हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति की मांग की।
श्री वैष्णव ने सरकार से मांग करते कहा कि बेमौसम बारिश से किसानों के चना, गेहूं, अरहर, तिल व अन्य फसलों को नुकसान हुआ है। इसका राजस्व विभाग से सर्वे कराकर 6/4 के तहत क्षतिपूर्ति राशि एवं बीमा राशि तत्काल मुहैया कराया जाए। उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अनुरोध करते कहा कि किसानों के हित में तत्काल जिलाधीश को निदेश करें।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 मार्च जिला साहू समाज मोहला -मानपुर-अंबागढ़ चौकी में हर्षोल्लास से भक्त माता कर्मा जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू शामिल हुई। अध्यक्षता साहू समाज जिला एमएमसी अध्यक्ष मदनलाल साहू ने की।
विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक इंद्रशाह मंडावी, कमल किशोर साहू, अमरनाथ साहू, मोहनलाल साहू, नम्रता सिंह, शिव प्रसाद साहू, गयादास साहू, यशवंत साहू, सरस्वती ठाकुर, योग माया साहू, दयाराम मंडावी शामिल हुए।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिपं अध्यक्ष श्रीमती साहू ने कहा कि यदि हमारे मन में अटूट विश्वास, श्रद्धा और समर्पण है तो कोई भी ऐसा लक्ष्य नहीं है, जिसे हासिल न किया जा सके। भक्त माता कर्मा ने यह साबित किया कि भक्त की श्रद्धा में शक्ति है कि भगवान को भी प्रकट होने पर विवश कर दे। भक्त माता कर्मा ने हमें प्रेम, भक्तिभाव, करुणा और मानव सेवा का पाठ पढ़ाया है।
राजनांदगांव, 19 मार्च। डोंगरगढ़ के इंदिरानगर निवासी अम्ब्रोश जॉन (84 वर्ष) का शनिवार को निधन हो गया। वे रेलवे के सेवानिवृत्त लोको पायलट थे। उन्होंने भारतीय रेलवे को 43 साल तक अपनी सेवा प्रदान की। उनकी अंतिम यात्रा में नगर के गणमान्य नागरिक सहित समाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। डोंगरगढ़ के क्रॉस पहाड़ी स्थित कब्रिस्तान में अंतिम विदाई दी गई। श्री जॉन अपने पीछे भरापूरा परिवार छोड़ गए।
सुसाईडल नोट में मृतिका के रिश्तेदारों के नाम दर्ज
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 मार्च। ठेलकाडीह पुलिस ने एक दंपत्ति के खुदकुशी के मामले में आधा दर्जन के विरूद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है। सुसाईडल नोट में मृतिका के रिश्तेदारों का नाम दर्ज होने के आधार पर पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में जुर्म पंजीबद्ध किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक नागलदाह गांव के एक खेत में स्थित पेड़ में 25 फरवरी 2023 को हुमनलाल साहू और पुनाबाई उर्फ हेमकुंवर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने तकरीबन डेढ़ माह जांच उपरांत सुसाईडल नोट में लिखे नामों के व्यक्तियों के विरूद्ध खुदकुशी के लिए उकसाने के आरोप में जुर्म कायम किया है। ठेलकाडीह पुलिस ने सुसाईडल नोट की गहन जांच की। हैंडराईटिंग एक्सपर्ट से मिलान कराने के बाद चिट्टी में लिखे नामों के व्यक्ति की घटना में संलिप्तता को लेकर जांच की। इसके बाद पुलिस ने सतरूपा साहू 45 वर्ष, बिन्दु साहू 30 वर्ष, इंदु साहू 32 वर्ष, लक्ष्मीनारायण साहू 29 वर्ष, देवेन्द्र साहू 38 साल एवं राजकुमार साहू 55 वर्ष पर दंपत्ति को परेशान और प्रताडि़त करने के मामले आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा के तहत मामला पंजीबद्ध किया। इसके बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
नया पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित के लिए अनुकूल परिस्थितियां
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 मार्च। वन चेतना केंद्र मनगट्टा के पास स्थित जोरातराई में एडवेंचर पार्क से सैलानियों की तादाद बढ़ाने पर प्रशासन ने कवायद शुरू कर दी है। नया पर्यटन केंद्र के लिए जोरातराई में अनुकूल परिस्थितियां है। जलाशय का लेख व्यू एवं प्राकृतिक सौंदर्य पर्यटकों का ध्यान अपनी ओर खींचेगा। प्रशासन ने पीपीपी मॉडल के जरिये जोरातराई को पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया है।
जोरातराई एडवेंचर पार्क जिले के नये पर्यटन केन्द्र के रूप में विकसित हो रहा है। वन चेतना केन्द्र मनगटा के समीप स्थित जलाशय का लेक व्यू एवं प्राकृतिक सौंदर्य रमणीय है। एक ही स्थान पर एडवेंचर कैम्पिंग, बोंटिंग, क्रिकेट कोर्ट, वालीबॉल कोर्ट एवं रिसोर्ट, खनिज पाठशाला व स्टोन म्युजियम रहेगा। यहां शीघ्र ही नागरिक परिवार सहित जाकर आनंद ले सकेंगे। कलेक्टर डोमन सिंह ने बेहतरीन नवाचार करते जोरातराई एडवेंचर पार्क की परिकल्पना की। कलेक्टर के मार्गदर्शन में जिला पंचायत सीईओ अमित कुमार एवं उनकी टीम द्वारा जोरातराई एडवेंचर पार्क को मूर्त स्वरूप प्रदान करने लगातार कार्य किया जा रहा है।
इसी कड़ी में शनिवार को कलेक्टर श्री सिंह ने जोरातराई एडवेंचर पार्क में ट्रायल रन किया एवं वहां की तैयारियों का जायजा लिया। कलेक्टर सिंह ने कहा कि जिलेवासियों को एक खुबसूरत पर्यटन स्थल मिलेगा। साथ ही एक ही स्थान पर बोटिंग, कैम्पिंग सहित अन्य गतिविधियां संचालित की जा रही है। जिससे एक उम्दा पिकनिक स्पॉट मिलेगा। कलेक्टर ने कहा कि सभी विभाग यहां इसे और बेहतरीन बनाने के लिए अपना योगदान दे सकते हैं। कलेक्टर सिंह एवं जिला पंचायत सीईओ एवं अन्य सभी ने बोटिंग का आनंद लिया तथा सभी जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारियों ने पौधरोपण किया। विश्व जल दिवस तथा विश्व वानिकी दिवस के लिए सभी ने छायादार एवं फलदार आम, जाम, अमरूद, अनार के पौधे लगाए।
जिला पंचायत सीईओ अमित कुमार ने बताया कि यह क्षेत्र गौण खनिज से समृद्ध क्षेत्र है, इसलिए यहां खनिज पाठशाला में छत्तीसगढ़ में पाए जाने वाले खनिज जिसमें बाक्साइट, टीन, लौह, कोयला, हीरा, सोना, डोलोमाईट, मैगनीज, बेरिल सहित अन्य खनिज सम्पदा डिस्पले की जाएगी। डेकोरेटिव स्टोन से स्टोन म्युजियम को सजाया जाएगा। यह भवन पहाड़ की आकृति लिए हुए 3-डी शेप में होगा।
उल्लेखनीय है कि मनगटा वन चेतना केन्द्र से लगे जोरातराई एडवेंचर पार्क में ग्राम के लोगों को आजीविका मिलेगी तथा ग्राम पंचायत की आय का एक स्थायी स्रोत बनेगा। नाईट कैम्पिंग के लिए टेंट हाऊस होंगे। उद्यानिकी विभाग द्वारा सामुदायिक बाड़ी बनाई जा रही है, ताकि वहां कैम्पिंग के लिए आने वाले पर्यटकों को ताजा सब्जी प्राप्त हो सके।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, संयुक्त कलेक्टर खेमलाल वर्मा, एसडीएम अरूण वर्मा, अतिरिक्त जिला पंचायत सीईओ दिलीप कुर्रे सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 मार्च। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर पुलिस महकमे ने राजनांदगांव शहर की प्रख्यात स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. साजिदा आलम का सम्मान किया। एसपी अभिषेक मीणा ने विभाग के द्वारा ‘सशक्त नारी सशक्त समाज’ के संदेश के उद्देश्य को लेकर आयोजित कार्यक्रम में डॉ. श्रीमती साजिदा आलम का सम्मान किया।
चिकित्सा बिरादरी में डॉ. श्रीमती आलम एक सम्मानीय मानी जाती है। नारियों की सेहत और उनकी चिकित्सकीय सुरक्षा को लेकर वह अपने उपचार में विशेष ध्यान रखती है। लिहाजा राजनांदगांव शहर में उनकी अच्छे चिकित्सकों में गिनती होती है। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर पुलिस विभाग ने विशेष रूप से उनका सम्मान किया।
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पद्मश्री तंवर, डीएसपी नेहा वर्मा, महिला थाना प्रभारी नंदनी ठाकुर समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 मार्च। राजनांदगांव भाजपा नेता अशोक चौधरी ने विपक्षी नेताओं पर चोर मचाए शोर वाली कहावत को चरितार्थ करने का आरोप लगाया है।
श्री चौधरी ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि विपक्षी पार्टियां मोदी सरकार को बार-बार यह कहकर कोस रही है कि ईडी एवं सीबीआई का दुरुपयोग विपक्षी पार्टी के नेताओं को डराने के लिए किया जा रहा है। पिछले 9 साल में ईडी एवं सीबीआई ने 3555 केस दर्ज किए हैं। साथ ही एक लाख करोड़ रुपए की नगदी एवं संपत्ति के दस्तावेज जब्त कर कई लोगों को जेल का रास्ता दिखा दिया है। कुछ लोग सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम राहत के तहत जमानत पर हैं और कुछ लोग सालों से जेल में हैं।
यदि केंद्र सरकार ईडी का दुरुपयोग कर रही है तो उनके घरों में मिलने वाली नगदी राशि और अवैध संपत्ति के कागजात भी मोदी ने उनके घरों में रखवा दिया है क्या? मोदी सरकार की यह उपलब्धि ही माना जाएगा कि एक भी भ्रष्टाचारी नहीं बच नहीं पा रहे हैं। श्री चौधरी ने कहा कि अनर्गल प्रलाप बंद कर कानूनी कार्रवाई का सामना कर अपने को निर्दोष साबित करें, उसके बाद केंद्रीय सरकार को दोष दें।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 मार्च। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी नगर निगम द्वारा गणेश पर्व प्रतियोगिता आयोजित किया गया था। साथ ही बजट प्रावधानानुसार फोटोग्राफी प्रतियोगिता आयोजित की गयी थी। जिसके परिणामों की घोषणा पूर्व में किए गए थे, जिन्हें पुरस्कृत किया जाना है। इसके अलावा नगर के साहित्यकारों का सम्मान भी किया जाना है। उक्त कार्यक्रम कल 20 मार्च को पूर्वान्ह में 12 बजे निगम सभागृह में आयोजित किया जाएगा। आयोजन के संबंध में नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि संस्कारधानी की परंपरानुसार इस वर्ष नगर में भव्य गणेश पर्व मनाया गया। गणेश पर्व में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी नगर निगम द्वारा सर्वश्रेष्ठ गणेश प्रतिमा एवं विसर्जन झाकी प्रतियोगिता अ तथा ब वर्ग में आयोजित किया गया। जिसके परिणामों की घोषणा की गयी थी।
इसी प्रकार बजट प्रावधानानुसार विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर फोटोग्राफी प्रतियोगिता 4 वर्ग में आयोजित की गयी थी। प्रतियोगिता के परिणाम भी पूर्व में घोषित किया गया था। जिसका पुरस्कार वितरण किया जाना है। साथ ही बजट प्रावधानानुसार नगर के साहित्यकारों का संस्कारधानी के प्रख्यात साहित्यकारों की स्मृति में सम्मान किया जाना है। जिसके लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
आयुक्त चतुर्वेदी ने बताया कि उपरोक्त तीनों कार्यक्रम कल 20 मार्च को नगर निगम सभागृह में पूर्वान्ह 12 बजे महापौर हेमा देशमुुख की अध्यक्षता में निगम पदाधिकारियों की उपस्थिति में आयोजित किया गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 मार्च। स्थानीय रक्षित केंद्र में गत दिनों अभिव्यक्ति महिला जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न खेलों का आयोजन हुआ। जिसमें मटका फोड़, 100 मीटर रेस, सुई धागा स्पर्धा, कुर्सी दौड़ शामिल था। साथ ही महिलाओं एवं बालिकाओं को घटित होने वाले अपराध, अभिव्यक्ति कार्यक्रम की मुख्य बिंदु महिलाओं की सुरक्षा एवं सतर्क रहने के संबंध में अवगत कराया गया तथा अभिव्यक्ति ऐप को डाउनलोड करने के तरीके बताए बताकर मानव तस्करी, कैरियर काउंसलिंग स्वास्थ्य, स्वच्छता, टोनही निवारण, नशा मुक्ति, पीडि़त क्षतिपूर्ति, योजना, साइबर क्राइम की जानकारी दी गई।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 मार्च। कांग्रेस की हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा के माध्यम से संगठन गांव-गांव तक पहुंच रहा है। पदाधिकारी व कार्यकर्ता ग्रामीणों के बीच पहुंचकर प्रदेश कांग्रेस सरकार की जनहितैषी योजनाओं और हितग्राहियों को उसका लाभ दिलाने की पहल भी की जा रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार द्वारा बेरोजगारों को अप्रैल से प्रतिमाह भत्ता दिए जाना है। इसके लिए युवाओं को पंजीयन कराने प्रोत्साहित किया जा रहा है।
शुक्रवार को हाथ से हाथ जोड़ो की शुरुआत विधानसभा के पूर्वी क्षेत्र के इलाके से हुई। ग्राम दैहान में जनसंपर्क के साथ यात्रा में शामिल पदाधिकारियों व कार्यकर्ता ग्राम घुपसाल की ओर बढ़ा। यहं से ग्राम लाटमेटा, नरेठीटोला, सागर, ठाकुरबांधा, मुंजालपाथरी, मुंजालकला, बीजेपार, अछोली, आमगांव होते हुए यात्रा अंतिम पड़ाव कुमर्दा ब्लॉक मुख्यालय पहुंची।
विधायक प्रतिनिधि व किसान नेता चंदू साहू लोगों के बीच पहुंचकर उनसे चर्चा कर रहे हैं। चंदू ने कहा कि हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा हर उस तबके के लिए की जा रही है, जो केंद्र की गलत नीतियों से परेशान हैं। यह यात्रा हर वर्ग को एक-दूसरे से जोडऩे का कार्य कर रही है। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कुमर्दा अध्यक्ष अब्दुल खान, जिला पंचायत सदस्य कांति भंडारी, यात्रा के कुमर्दा ब्लॉक प्रभारी एकनाथ सिन्हा ने भी अपने-अपने विचार रखे। यात्रा में भोलाराम साहू, एकनाथ सिन्हा, अब्दुल खान, कांति भंडारी, नरेश शुक्ला, लालचंद साहू, देव पन्द्रों, फकीर साहू, ओमप्रकाश पडौती, दिनेश ठाकुर, विजय भारद्वाज, शैलेन्द्री सिन्हा, धर्मेन्द्र साहू, पन्ना लाल साहू, इंद्राणी धनकर, सावित्री साहू आदि शामिल थे।
वेस्ट जोन टूर्नामेंट की तैयारियां अंतिम चरण में, कल से खेले जाएंगे मैच
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 मार्च। हॉकी इंडिया द्वारा संचालित और मेजबान हॉकी छत्तीसगढ़ व जिला हॉकी संघ राजनांदगांव के संंयुक्त तत्वावधान में कल 19 मार्च से आयोजित होने वाली 5 प्रदेशों के जूनियर वर्ग की राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता के तहत वेस्ट जोन के मैच खेले जाएंगे। जिसकी तैयारियों को लेकर आयोजन समिति दिन-रात एक किए हुए हैंं। वहीं टीमो का आना भी प्रारंभ हो गया है।
संस्कारधानी एवं देश में हॉकी के नर्सरी के नाम से पहचान बना चुके छत्तीसगढ़ की खेल राजधानी राजनांदगांव के अंतर्राष्ट्रीय हॉकी एस्ट्रोटर्फ मैदान में देश की बहुप्रतिष्टित प्रतियोगिताओं में एक हॉकी इंडिया की वेस्ट जोन के जूनियर बालक-बालिकाओं की हॉकी प्रतियोगिता कल 19 से 26 मार्च तक आयोजित है।
आयोजन समिति के सचिव व छत्तीसगढ़ हॉकी के अध्यक्ष फिरोज अंसारी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात व मेजबान छत्तीसगढ़ के प्रतिभागी अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करेंगे।
इस आयोजन में हॉकी इंडिया के तकनीकी समिति के साथ ही चयनकर्ता भी खिलाडिय़ों का चयन करेंगे। इस आयोजन की तैयारियों को लेकर विभिन्न समितियों का गठन कर सदस्यों के बीच कार्य विभाजन करते सभी से नगर की गौरवमयी परंपरा का ध्यान रखते सहायोग की अपेक्षा की गई है। आयोजन को भव्य रूप प्रदान करने हॉकी इंडिया के ब्रककास्ट सदस्यों की टीम के अलावा स्टेडियम को सजाने संवारने के लिए उड़ीसा से स्पेशल टीम आई है, जो दिन-रात एक कर स्टेडियम को भव्यता प्रदान करने में लगी हुई है। प्रतियोगिता के तहत भाग लेने वाली टीमों का नगर में आना प्रारंभ हो गया है। इन टीमों के शहर में पहुंचने पर आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा स्वागत किया जा रहा है।
शर्तों के अधीन संचालन नहीं करने पर आयुक्त ने की कार्रवाई
राजनांदगांव, 18 मार्च। शासन की स्वच्छता श्रृंगार योजनांतर्गत निगम सीमाक्षेत्र के सार्वजनिक शौचालयों का देखरेख एवं संचालन के लिए निविदा जारी की गयी थी। निगम सीमाक्षेत्र के 20 शौचालयों के संचालन का दायित्व प्रक्रिया कर शर्तों के अधीन दुर्ग के विजय फाउंडेशन संस्था को दिया गया था। उक्त संस्था द्वारा शौचालयों का संचालन ठीक तरीके से नहीं करने पर आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने अनुबंध शर्तों के तहत संबंधित का अनुबंध निरस्त किया।
नगर निगम द्वारा निर्मित सार्वजनिक शौचालयों के सुचारू संचालन एवं देखरेख करने शासन की स्वच्छता श्रृंगार योजनांतर्गत नगर के 20 शौचालयों का संचालन दुर्ग के विजय फाउंडेशन संस्था को निविदा के माध्यम से दिया गया था। जिसकी समय-समय पर मानिटरिंग की जा रही थी। उच्च अधिकारियों द्वारा निरीक्षण करने पर पुराना ढाबा, रेवाडीह, राहुल नगर, जनता कालोनी, बटालियन, नंदई, गौठान डिपरापारा, मोतीपुर, नया ढाबा, चिखली, स्टेशनपारा, गौरीनगर, बल्देवबाग, प्रभात नगर, ढीमर पारा, शंकरनगर क्षेत्र के सार्वजनिक शौचालयों का संचालन सुचारू रूप से नहीं पाया गया।
इस संबंध में क्षेत्रवासियों द्वारा भी शिकायत की गयी थी, जिसके आधार पर संबंधित को अनेक बार नोटिस जारी किया गया। नोटिस उपरंात भी सुधार नहीं होने पर संबंधित को आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने मिशन क्लीन सिटी के अधिकारियों द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन अनुसार अनुबंध की शर्तो के अध्ीान दुर्ग के विजय फाउंडेशन संस्था का अनुबंध निस्त करने की कार्रवाई की।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 मार्च। वित्तीय वर्ष की समाप्ति पर नगर निगम राजस्व वसूली में कड़ाई बरतते प्रतिदिन दुकानें सील करने की कार्रवाई कर रही है। साथ ही सम्पत्तिकर, जलकर, समेकितकर के बडे बकायेदारों का नल विच्छेदनकर कुर्की हेतु अंतिम नोटिस जारी किया गया है। दुकानें सील करने की कड़ी में प्रतीक्षा बस स्टैंड की दुकानों का प्रीमियम जमा नहीं करने पर 4 दुकानों में ताला जडऩे की कार्रवाई की गयी।
दुकानें सील करने की कड़ी में शुक्रवार को प्रतीक्षा बस स्टैंड के दुकानदारों द्वारा प्रीमियम राशि जमा नहीं करने पर दुकान क्र. 3 आबंटित शक्कुदेवी, दुकान क्र.7 कमलेश वाधवा, दुकान क्र.22 गुरूचरण कौर एवं दुकान क्र.36 ताराचंद की दुकानों में ताला जडऩे की कार्रवाई की गयी।
कुछ दुकानदारों द्वारा प्रीमियम का भुगतान किया गया। नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि शासन लक्ष्य के विरूद्ध शत-प्रतिशत राजस्व वसूली किया जाना है। वसूली के लिए करदाताओं को करो का भुगतान करने अपील की जा रही है। बड़े बकायेदारों को नोटिस दिया गया है। साथ ही नल विच्छेदन की कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा कुर्की की भी तैयारी की जा रही है। उन्होंने करदाताओं से कहा कि अपने बकाया कर एवं किराये की राशि का भुगतान समय पर कर अधिभार एवं निगम की कार्रवाई से बचे।