सामान्य ज्ञान

ओएत्सी द आइसमैन
19-Sep-2021 9:29 AM
ओएत्सी द आइसमैन

ओएत्सी द आइसमैन , एक ममी का नाम है। वह 5 हजार  साल इटली के आल्प्स पर्वतों की बर्फ में जमा रहा।  इतनी ठंड में रहने के कारण वह शव प्राकृतिक ममी बन गया।  ये ममी 22 साल पहले 19 सितंबर 1991 के दिन दो जर्मन पर्यटकों को मिली।

न्यूरेम्बर्ग के दो पर्यटक हेल्मुट और एरिका ऑस्ट्रियाई, इटैलियन सीमा पर आल्प्स पहाडिय़ों की ओएत्स घाटी में घूम रहे थे कि 3 हजार 210 मीटर की उंचाई पर बर्फ में दबी यह ममी उन्हें मिली। अगले दिन इसे बाहर निकालने की कोशिश की गई, लेकिन खराब मौसम के कारण यह नहीं हो सका। 22 सितंबर को आखिरकार इसके बाहर निकाले जाने की अनौपचारिक खबर आई। इसके बाद इसे इन्सब्रूक यूनिवर्सिटी ले जाया गया। जहां से पता चला कि वह पाषाण युग का है।

जेनेटिक रिसर्च के बाद यूरोपीय अकादमी ऑफ बोल्जानो (यूरैक), जारलांड यूनिवर्सिटी, कील यूनिवर्सिटी और बाकी सहयोगियों ने जून 2013 में बताया कि उन्होंने ओएत्सी के मस्तिष्क के ऊतक के बहुत ही छोटे सैंपल से प्रोटीन निकाला और उसका विश्लेषण किया। उनके परीक्षण से उस थ्योरी की पुष्टि हुई कि इस व्यक्ति की मौत मस्तिष्क की चोट के कारण हुई थी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news