सामान्य ज्ञान

अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार संघ
20-Jan-2022 10:51 AM
 अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार संघ

अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार संघ (आईटीयू) सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी की शीर्ष संयुक्त राष्ट्र एजेंसी है। यह संचार और दूरसंचार के अंतरराष्ट्रीय  मानकों का नियमन करती ह।. इसकी स्थापना अंतरराष्ट्रीय टेलीग्राफ यूनियन के रूप में 17 मई 1865 को स्विट्जरलैंड के जेनेवा में की गई। विश्व के 193 देश अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार संघ के सदस्य हैं।

आईटीयू के मुख्य कार्य हैं-  रेडियो आवृत्तियों को निश्चित करना तथा निर्दिष्ट रेडियो आवृत्तियों का आलेखन करना, सुचारू सेवा के साथ-साथ दूरसंचार की यथासंभव न्यूनतम दरें बनाए रखने की कोशिश करना और दूरसंचार संघ के आर्थिक प्रशासन को स्वतंत्र एवं सुस्पष्ट आधार प्रदान करना, दूरसंचार के दौरान जीवन को किसी प्रकार से क्षति न पहुंचे, इस दृष्टि से विभिन्न उपाय खोजना तथा उन उपायों को लागू करने के उपरांत उनका विस्तार करना।

दिसंबर 2012 में दुबई में हुए वैश्विक दूरसंचार सम्मेलन में अंतरराष्ट्र्रीय दूरसंचार संघ  के 89 सदस्य देशों ने संयुक्त राष्ट्र संघ की दूरसंचार संधि के पक्ष में 14  हस्ताक्षर किए है।  भारत और अमेरिका सहित 55 देशों ने संधि पर सहमति नहीं दी। इंटरनेट आपरेटर, कार्यकर्ता और अमेरिका के नेतृत्व वाले देशों ने इस पर आपत्ति की है कि इससे इंटरनेट पर सरकारी नियंत्रण का मार्ग प्रशस्त होगा। यह संधि 1 जनवरी 2015 से प्रभावी हो जानी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news