सामान्य ज्ञान

क्या है पूर्ण मोबाइल पोर्टबिलिटी
16-Jun-2022 11:08 AM
क्या है पूर्ण मोबाइल पोर्टबिलिटी

दूरसंचार आयोग ने पूरे देश में पूर्ण मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (एमएनपी) को  सैद्धांतिक मंजूरी दी है। एमएनपी के तहत मोबाइल ग्राहक पूरे देश में कहीं भी अपना मोबाइल नंबर यथावत रखते हुए मोबाइल आपरेटर बदल सकते हैं।

वर्तमान मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी के तहत, ग्राहक अपने ‘होम सर्किल’ में ही अपना मोबाइल नंबर पोर्ट करा सकते हैं। दूरसंचार आयोग ने पूर्ण एमएनपी को सैद्धांतिक मंजूरी देने के अलावा देश के ढाई लाख ग्राम पंचायतों को ब्रॉडबैंड से जोडऩे के लिए 20 हजार  करोड़ के नेशनल ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क (एनओएफएन) लागू करने की संशोधित रणनीति को भी मंजूरी दी। इस काम के लिए अंतिम समय सीमा मार्च 2017 तय की गई है।

देश में मार्च 2014 तक  10 लाख किलोमीटर ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाई जा चुकी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news