सामान्य ज्ञान

वर्ल्ड कप फुटबॉल 2014 के बेहतरीन स्टेडियम
16-Jun-2022 11:11 AM
वर्ल्ड कप फुटबॉल 2014 के बेहतरीन स्टेडियम

दुनिया की सबसे बेहतरीन खेल प्रतियोगिताओं में से एक विश्व कप फ़ुटबॉल का आयोजन ब्राज़ील में हो रहा है। फ़ुटबॉल का यह महाकुंभ 13 जुलाई तक जारी रहेगा। देश के 12 नए-पुराने स्टेडियम इन मुक़ाबलों की मेज़बानी कर रहे हैं। आइए डालते हैं एक नजऱ इन स्टेडियमों पर-

एरीना कॉरिन थिंयंस, साओ पाअलो- यहां 65 हजार 807 दर्शकों के बैठने की व्यवस्था है। इनमें से 20 हजार सीट अस्थायी हैं। नया बना स्टेडियम है। विश्वकप फुटबॉल का पहला मैच यहीं खेला गया है। स्टेडियम के निर्माण के दौरान हुए हादसों में यहां तीन मज़दूर मारे गए थे।

एरीना फ़ोंटे नोवा, सल्वाडोर- इस स्टेडियम की दर्शक क्षमता 48 हजार 747 है। स्टेडियम पुराना है और यह वर्ष 1951 में बना था। अप्रैल 2013 में विश्वकप के हिसाब से बनकर तैयार हो गया था। सल्वाडोर, पूर्वोत्तर तट का सबसे बड़ा शहर है।

माराकाना स्टेडियम, रियो दि जनेरो- इश स्टेडियम की दर्शक क्षमता 76 हजार 804 है। स्टेडियम वर्ष 1950 का बना है, लेकिन इसे भी विश्वकप मुक़ाबलों के लिए दोबारा तैयार किया। यह अटलांटिक तट पर बना है जहां वर्ष 2016 में ओलंपिक खेलों का भी आयोजन होना है।

एरीना पेरनामबुको, रेसिफ़े- यह स्टेडियम एकदम नया है जहां 42 हजार 800 दर्शक बैठ सकते हैं। जगह की ख़ासियत यह है कि यहां साल के 224 दिन बारिश होती है। कुछ अन्य स्टेडियमों की तरह इसका निर्माण कार्य भी धीरे-धीरे पूरा हुआ जिसकी वजह से फ़ीफ़ा नाराज़ रहा।

बीएरा रियो स्टेडियम, पोर्टो एलेग्रे- यह स्टेडियम पुराना है और वर्ष 1969 का बना है। इसकी  दर्शक क्षमता 48 हजार 849 है। फऱवरी 2014 में नए सिरे से बनकर तैयार हुआ। लेकिन फिर कुछ काम अधूरे छूट गए हैं।

एरीना डैस डुनास, नटाल- यहां पुराने स्टेडियम को तोडक़र नया बना स्टेडियम है जहां 42 हजार 86 दर्शक बैठ सकते हैं। नया स्टेडियम जनवरी 2014 में बनकर तैयार हुआ।

एरीना अमेज़ोनिया, मानौस-  लगभग 42 हजार दर्शकों की क्षमता वाला यह स्टेडियम मार्च 2014 में ही बनकर तैयार हुआ है। स्टेडियम का ढांचा पुर्तगाल से आयात किए गए इस्पात से तैयार किया गया। पुराने स्टेडियम के लगभग 95 प्रतिशत हिस्से को तोडक़र इसे बनाया गया।

एरीना कास्टेलो, फ़ोर्टालिज़ा- इस स्टेडियम की दर्शक क्षमता 58 हजार  है। यह पुराना स्टेडियम है और वर्ष 1973 में बना था, विश्वकप के हिसाब से नए सिरे से तैयार किया। विश्वकप के लिए पूरी तरह से तैयार होने वाले स्टेडियमों में यह पहला स्टेडियम था।

जोकिम अमेरिको स्टेडियम, क्यूरिटिबा- क्यूरिटिबा, ब्राज़ील की सबसे ठंडी जगहों में से एक है। यह स्टेडियम पुराना है और वर्ष 1914 में बना था। कहा जा सकता है कि विश्व कप मुक़ाबलों की मेज़बानी कर रहे स्टेडियमों में सबसे पुराना स्टेडियम है।

एरीना पंटानल, कुएबा- यह नया स्टेडियम है जहां 42 हजार 968 दर्शक बैठ सकते हैं। अप्रैल 2014 में बनकर तैयार हुआ यह स्टेडियम बोलिविया की सीमा के नज़दीक है। विश्व कप मुक़ाबलों के हिसाब से दुनिया के सबसे छोटे स्टेडियमों में से एक है।

स्टेडियम माने गरिंचा नेशनल, ब्रासीलिया- इस स्टेडियम में 68 हजार 9 दर्शक एक साथ बैठ सकते हैं। मूल रूप से यह स्टेडियम वर्ष 1974 में बना था, लेकिन विश्वकप के लिए नए सिरे से तैयार किया गया।

मिनीराओ स्टेडियम, बेलो हॉरिज़ॉन्टे- यहां 57 हजार 400 दर्शक एक साथ बैठकर मैच का लुत्फ़ उठा सकते हैं। स्टेडियम वर्ष 1965 का बना था. लेकिन विश्वकप के हिसाब से फऱवरी 2013 में इसे दोबारा तैयार किया गया है। इसे दोबारा तैयार करने में तीन साल लगे और ख़ासी लागत आई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news