सामान्य ज्ञान

1 करोड़ 60 लाख की मोटरसाइकल
17-Jun-2022 3:25 PM
1 करोड़ 60 लाख की  मोटरसाइकल

अमेरिकन मोटरसाइकल्स का इतिहास लगभग एक सदी पुराना है जब पियर्स ऑटोमोबिल्स सडक़ों पर राज करती थी। कंपनी उसी पुरानी शान-ओ-शौकत को ब्यांवील लेगसी के जरिए वापस लाई है। कहा जा रहा है कि यह दुनिया की सबसे ताकतवर 4-सिलिंडर बाइक है। इस मोटरसाइकल की कीमत लगभग 1 करोड़ 60 लाख रुपये है।

ब्यांवील लेगसी में उसी इतिहास को दोहराया गया है, पर इसके साथ ही इसे मॉडर्न लुक दिया गया है और इसका सस्पेंशन भी शानदार है।  यह कोई आम स्पोर्ट्स, क्रूजर या रेस बाइक नहीं है। इसकी डिजाइन आजकल की मोटरसाइकल्स से काफी अलग है।  इस बाइक में 1650 सीसी का मोटस एमवी4 इंजन लगा है जो कि 185 एचपी की ताकत पैदा करता है। 

ब्यांवील लेगसी का सबसे कमाल का फीचर इसका सस्पेंशन है। इस बाइक में बाकी की बाइक्स की तरह स्प्रिंग्स का कॉम्बिनेशन नहीं है, बल्कि इसका सारा सस्पेंशन एक सेंट्रली लोकेटेड कंपोजिट लीफ स्प्रिंग से जुड़ा हुआ है। इससे बाइकर का वेट सेंट्रलाइज हो जाता है और हैंडलिंग बेहतर हो जाती है।

इस बाइक को बनाने में एक सदी पुरानी स्टाइल का इस्तेमाल किया गया है। इसकी सीट घोड़े की जीन जैसी है और इसको चलाते हुए ऐसे लगता है जैसे आप किसी घोड़े की सवारी कर रहे हों। इसकी सीट को ग्राहक की जरूरत के अनुसार इसे बनाने वाले स्टूडियो की तरफ से पर्सनली कस्टमाइज किया जाता है। अभी तक ब्यांवील लेगसी के सिर्फ तीन प्रोटोटाइप बनाए गए हैं। इनके निर्माण में लग्जरी मटीरियल्स जैसे टाइटेनियम, कार्बन फाइबर, लेदर और महोगनी का इस्तेमाल हुआ है। इन्हें बनाने में तीन साल से ज्यादा का वक्त लगा है। इस बाइक की लॉन्चिंग इंग्लैंड में 25 से 28 जून, 2015 के बीच होने वाले गुडवुड फेस्टिवल में होगी।  इस बाइक की कीमत लगभग 1 करोड़ 60 लाख रुपये होने की उम्मीद है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news