सामान्य ज्ञान

क्रिकेट की दुनिया के दमदार बॉलर
17-Jun-2022 3:27 PM
क्रिकेट की दुनिया के दमदार बॉलर

क्रिकेट की दुनिया के  11 सबसे शानदार बॉलर, जिन्होंने अपनी स्पिन, फास्ट, मीडियम पेस गेंदबाजी से  क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीता है।

1. मैल्कम मार्शल क्रिकेट जगत में देश-दुनिया के स्टार बोलर रहे। बॉलिंग के अपने खास अंदाज के लिए मार्शल ने खूब सुर्खियां बटोरी। आज वह भले ही इस दुनिया में न हों, पर क्रिकेट प्रेमी और अपने फैंस के दिलों में जिंदा रहेंगे।

2. वसीम अकरम- धारदार गेंदबाजों की सूची में वसीम अकरम का नाम भी सम्मान के साथ लिया जाता है। पाकिस्तानी प्लेयर अकरम ने दो दशकों के भीतर 900 से ज्यादा विकेट झटके हैं। हाल में ही हरभजन सिंह ने फतुल्लाह टेस्ट में 415वां विकेट लेते हुए अकरम का टेस्ट में 414 विकेट लेने का रेकॉर्ड तोड़ा है।

3. शॉन पुलक- दक्षिण अफ्रीका टीम के मध्यम तेज गेंदबाज शॉन पुलक 1995-2008 तक टीम का हिस्सा रहे। स्विंग के बल पर उन्होंने अपनी बॉलिंग से  बल्लेेबाजों के जेहन में  भय  पैदा किया।

4. सर रिचर्ड हेडली- न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर सर रिचर्ड हेडली ने खास तौर पर अपनी गेंदबाजी के लिए लोगों का ध्यान खींचा। एक वक्त में वह पहले ऐसे गेंदबाज थे, जिसने टेस्ट में 400 विकेट झटके थे।

5. अनिल कुंबले- स्पिनर अनिल कुंबले देश-दुनिया के शानदार बॉलरों में गिने जाते हैं। लाइन-लेंथ में स्पष्टता का उनका सबसे जुदा अंदाज रहा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट जगत में कुंबले का जादू भी सिर चढ़ कर बोला।

6. सिडनी बारनेस- 1901 से 1914 तक गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन करने वाले इंग्लिश फास्ट बोलर सिडनी बारनेस का नाम महानतम गेंदबाजों में गिना जाता है। इंग्लैंड के लिए खेलते हुए उन्होंने अपने दौर में 27 मैचों में 189 विकेट झटके।

9. डेनिस लिली- ऑस्ट्रेलिया के दाएं हाथ के गेंदबाज डेनिस लिली टॉप बोलरों में गिने जाते हैं। 70 के दशक में उन्होंने 103 वनडे व 355 टेस्ट विकेट लेकर तहलका मचा दिया था।

10. मुथैया मुरलीधरन- स्पिन बोलिंग के सरताजों में से एक मुथैया मुरलीधरन ने तमाम रिकॉर्ड अपने नाम किए। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 1300 विकेट लेने का धांसू रेकॉर्ड मुरलीधरन के नाम है।

11. एम्ब्रोस- इसी सूची में एम्ब्रोस का नाम भी शुमार है। तेज गति के गेंदबाजों में कर्टली एम्ब्रोस की गेंदबाजी के चर्चे देश-दुनिया तक फैले।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news