सामान्य ज्ञान

भीमाशंकर
13-Aug-2022 12:07 PM
भीमाशंकर

भीमाशंकर महाराष्ष्ट्र राज्य में कजऱ्त के पास स्थित एक धार्मिक केंद्र है। भीमाशंकर भारत में पाए जाने  वाले बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक होने के कारण विशेष रूप से प्रसिद्ध है। इन बारह ज्योतिर्लिंगों में से पांच महाराष्ट्र में स्थित हैं। 3 हजार 250 फीट की ऊंचाई पर स्थित यह मंदिर पुणे शहर के पास लगभग 50 किलोमीटर दूर स्थित खेड़ के उत्तर-दक्षिण में शिरधाव गांव में है। यह सह्याद्री पर्वत श्रेणी के घाट क्षेत्र में स्थित है।

भीमाशंकर भीमा नदी का उद्गम बिंदु भी है जो दक्षिण पश्चिम की ओर बहती है तथा बाद में कृष्णा नदी से मिल जाती है। ऐसा कहा जाता है कि देवों के अनुरोध पर भगवान शिव ने भीमा के रूप में सह्याद्री पहाडिय़ों पर निवास किया था। त्रिपुरासुर राक्षस के साथ घमासान लड़ाई के बाद भगवान शिव ने उसे मार डाला। ऐसा कहा जाता है कि लड़ाई के दौरान जो गर्मी उत्पन्न हुई उसके कारण भीमा नदी सूख गई और भगवान शिव के शरीर से निकले हुए पसीने से फिर से भीमा नदी बनी। यहां आस पास अन्य कई मंदिर हैं जैसे कमलजा - देवी पार्वती का एक अवतार। मोक्षकुंड तीर्थ भीमाशंकर मंदिर के पीछे स्थित है जबकि कुशरान्य तीर्थ और सर्वतीर्थ अन्य धार्मिक स्थान है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news