सामान्य ज्ञान

बुरहानपुर
11-Dec-2022 5:19 PM
बुरहानपुर

बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश राज्य का हिस्सा है। 15 अगस्त 2003 को पूर्व निमाड़ खण्डवा से अलग करके इसे जिले बनाया गया। इसका जिला मुख्यालय बुरहानपुर नगर है ।

 बुरहानपुर नगर ताप्ती नदी के किनारे स्थित है । ईस्वी सन् 1400 के आसपास राजकुमार नासिर खान ने इस नगर की स्थापना की थी ।  यह नगर मुगलों के काल में कुछ समय तक राजधानी के रूप में प्रतिष्ठित था ।  ऐतिहासिक बुरहानपुर नगर का नाम  शेख़ बुरहान-उद्-दीन के नाम पर पड़ा ।  नगर में कई ऐतिहासिक  भवन हैं जिनका कला और स्थापत्य इतिहास में महत्वपूर्ण स्थान है । जैसे कि बीवी की मस्जिद, जामी मस्जिद, बादशाही किला, नासिरखान और आदिल शाह की मजार, राजा की छतरी, खूनी भण्डारा आदि। सिखों के धार्मिक स्थल के रूप में भी बुरहानपुर अपना महत्व रखता है । 

राजप्रतिनिधियों (वाइसराय) का स्थान होने से इस नगर का काफी विस्तार किया गया था और इसे बहुत सजाया गया था । आइन-ए-अकबरी में बुरहानपुर का उल्लेख उद्यानों की नगरी के रूप में किया गया है, जिसमें कुछ में चंदन उगाया जाता था । जैसा कि उद्योग और बैकिंग, व्यापार तथा वाणिज्य के अध्यायों में बताया गया है, बुरहानपुर को अपने उच्च कोटि के मलमल वस्त्र निर्माण, सोने के तार खींचने और अन्य संबद्ध उद्योगों और शिल्पों के लिए अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त थी।   

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news