सामान्य ज्ञान

चुम्बक चिकित्सा
12-Jan-2023 11:41 AM
चुम्बक चिकित्सा

चुम्बक चिकित्सा, एक चिकित्सा पद्धति है। इसकी दो पद्धतियां प्रचलित हैं- सार्वदैहिक अर्थात हथेलियों व तलवों पर लगाने से तथा स्थानिक यानी  रोगग्रस्त भाग पर लगाने से।

 इस के अनुसार उत्तरी धु्रव तथा दक्षिणी धु्रव वाले चुम्बकों का एक जोड़ा लेकर शरीर के विद्युतीय सहसंबंध के आधार पर सामान्यतया उत्तरी धु्रव वाले चुम्बक का प्रयोग शरीर के दाएं भागों पर, आगे की ओर और उत्तरी भागों पर किया जाता है, जबकि दक्षिणी धु्रव वाले चुम्बक का प्रयोग शरीर के बाएं भागों पर, पीठ पर तथा निचले भागों पर किया जाता है। यह अटल नियम चुम्बकों के सार्वदैहिक प्रयोग पर ही लागू होता है, जबकि स्थानिक प्रयोग की अवस्था में रोग संक्रमण, दर्द, सूजन आदि पर अधिक ध्यान दिया जाता है। उत्तम परिणाम हासिल करने के लिए जब रोग अथवा उसका प्रसार शरीर के ऊपरी भाग यानी नाभि से ऊपर हो तो चुम्बकों को हथेलियों पर लगाया जाता है, जबकि शरीर के निचले भागों यानी नाभि से नीचे विद्यमान रोगों में चुम्बकों को तलवों में लगाया जाता है।

इसमें चुम्बकों को उन स्थानों पर लगाया जाता है, जो रोगग्रस्त होते हैं, जैसे- घुटना और पैर, दर्दनाक कशेरुका, आंख, नाक आदि। इनमें रोग की तीव्रता तथा रूप के अनुसार एक, दो और यहां तक कि तीन चुम्बकों का प्रयोग भी किया जा सकता है।

 जैसे घुटने तथा गर्दन के तेज दर्द में दो चुम्बकों को अलग-अलग घुटनों पर तथा तीसरे चुम्बक को गर्दन की दर्दनाक कशेरुका पर लगाया जा सकता है। इस प्रयोग विधि की उपयोगिता स्थानिक रोग संक्रमण की अवस्था में भी होती है। अंगूठे में तेज दर्द होने जैसी कुछ अवस्थाओं में कभी-कभी दोनों चुम्बकों के धु्रवों के बीच अंगूठा रखने से तुरंत आराम मिलता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news