सामान्य ज्ञान

पोकीमोन गो
25-Jul-2020 11:43 AM
पोकीमोन गो

पोकीमोन गो एक प्रकार का मोबाइल गेम है।  अमरीकी कंपनी हृद्बड्डठ्ठह्लद्बष्  द्वारा विकसित एक स्थान-आधारित एक मोबाइल गेम है। इसे जुलाई 2016 में आईओएस और एंड्रॉइड मंच के लिए निकाला गया था।
इस गेम में खिलाडियों को, पोकीमोन कहलाने वाले आभासी जानवरों को पकडऩा, उनसे लड़ाई करना और उन्हें तैयार करना होता है। ये गेम संगत उपकरणों के त्रक्कस् और कैमरा का इस्तेमाल करता है।

पोकेमॉन गो एक ऐसी गेम है जो वर्चुअल और रीयल को मिला देता है। इसमें जीपीएस का इस्तेमाल होता है और आपको चलते चलते ही इसे खेलना पड़ता है। ये गेम पहले ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड में लॉच किया गया। वहां इसे इतनी कामयाबी मिली कि पूछिए मत। फिर अमरीका में भी इसी वीडियो गेम को हाथों-हाथ लिया गया। कई यूरोपीय देशों में भी इसे लॉन्च करने की तैयारी है, लेकिन उससे पहले ही इसकी शोहरत वहां पहुंच चुकी है।  लाखों लोगों ने कोई न कोई जुगत लगाकर इसे अपने मोबाइल पर डाउनलोड कर लिया है। पोकेमॉन गो की सबसे बड़ी ख़ूबी इसका तकनीकी रूप से बेहद आसान होना है। दूसरी बात, ये लोगों के फ़ोन में मौजूद जीपीएस सिस्टम का इस्तेमाल करता है। वो भी आसानी से लोगों के पास मौजूद होता है। पुराने गेम जैसे स्नेक या एंग्री बर्ड की कामयाबी के पीछे भी बड़ी वजह यही थी कि वो तकनीकी रूप से पेचीदा नहीं थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news