सामान्य ज्ञान

तालचेर संयंत्र
29-Sep-2020 1:08 PM
तालचेर संयंत्र

केन्द्र सरकार  ओडीशा स्थित तालचेर यूरिया संयंत्र का पुनरूत्थान करे जा रही है।  भारतीय उर्वरक निगम (एफसीआईएल) ने कोल इंडिया  लिमिटेड (सीआईएल), गेल इंडिया लिमिटेड तथा राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (आरसीएफ) के साथ एक समझौता पत्र पर हस्ताक्षर भी कर दिए हैं। इस समझौते के तहत ओडीशा में तालचेर यूरिया संयंत्र का पुनरूत्थान किया जाना है।
समझौते से संबंधित मुख्य तथ्य-
1. फर्टीलाइजर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया की तालचेर इकाई का पुनरूत्थान आरसीएफ, सीआईएल, गेल तथा एफसीआईएल द्वारा मिलकर 8 हजार  करोड़ रुपये की लागत से किया जाना है.
2. इसके लिए गेल ने कोल-गैस तकनीक मुहैया कराने वालों के लिए निविदा भी आमंत्रित की हैं। 
3.  आरसीएफ ने अमोनिया-यूरिया संयंत्र हेतु निविदा आमंत्रित की हैं। 
4.  इस परियोजना से आयातित यूरिया पर निर्भरता कम होनी है और देश में उपलब्ध फीडस्टाक का भी उपयोग होना है। ऐसी उम्मीद है कि इस संयंत्र द्वारा वर्ष 2017 तक उत्पादन शुरू कर दिया जाएगा। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news