सामान्य ज्ञान

अंतर्राष्ट्रीय हेग न्यायालय
10-Oct-2020 9:44 AM
 अंतर्राष्ट्रीय हेग न्यायालय

10 अक्तूबर सन 1902 ईसवी को हालैंड के हेग नगर में अंतर्राष्ट्रीय हेग न्यायालय ने पहली बार अपनी कार्यवाही आरंभ की। इस न्यायालय का गठन वर्ष 1899 में रूस के ज़ार शासक निकोलाय द्वितीय के प्रस्ताव पर हुआ। 
यह अत्यंत प्राचीन न्यायिक संस्था है जो इस समय भी संयुक्त राष्ट्र संघ के निरीक्षण में काम कर रही है। इस न्यायालय का महत्वपूर्ण दायित्व विश्व के देशों के बीच मतभेदों को दूर करके युद्ध की संभावनाओं को समाप्त करना है। इस न्यायालय के लिए सुरक्षा परिषद और महासभा 15 न्यायाधीशों का चयन करती है जो विश्व के देशों के मतभेदों और विवादों का निपटारा करते हैं। देशों को अधिकार होता है कि वे इस न्यायालय के फैसले को पूर्ण रूप से या कुछ शर्तों के साथ स्वीकार कर लें।

दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय योजना 
केंद्र सरकार ने शहरी और ग्रामीण गरीबों के लिए दीन दयाल उपाध्याय अंत्योदय योजना का आरंभ 25 सितंबर 2014 को किया है।  योजना का उद्देश्य कौशल विकास और अन्य उपायों के माध्यम से आजीविका के अवसरों में वृद्धि कर शहरी और ग्रामीण गरीबी को कम करना है। 
 दीन दयाल उपाध्याय अंत्योदय योजना में दो घटक है- एक शहरी भारत के लिए और एक ग्रामीण भारत के लिए।  शहरी घटक का कार्यान्वयन केंद्रीय आवास एवं शहरी गरीबी उन्मूलन मंत्रालय करेगा जबकि ग्रामीण घटक, जिसका नाम दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्या योजना है, का कार्यान्वय केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा किया जाना है। 
 ग्रामीण योजना की मुख्य बातें-
1. योजना का उद्देश्य आगामी तीन वर्षों अर्थात वर्ष 2017 तक 10 लाख (एक मिलियन) ग्रामीण युवाओँ को प्रशिक्षित करना है। 
2.   योजना के तहत शामिल होने के लिए न्यूनतम आयु 15 वर्ष है।  आजीविका कौशल कार्यक्रम में शामिल होने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष थी। 
3. ग्रामीण क्षेत्रों में बेरोजगारी की समस्या का समाधान करने के लिए कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्रों की स्थापना की जानी है। 
4. योजना के तहत प्रदान किए जाने वाले कौशल अब अंतरराष्ट्रीय मानकों के मुकाबले होंगें और प्रधानमंत्री के मेक इन इंडिया अभियान के पूरक बनेंगे। 
5. कौशल्या योजना में विकलांगों के प्रशिक्षण की जरूरतों का भी ख्याल रखा जाएगा और ग्रामीण युवाओं में कौशल विकास के लिए अंतरराष्ट्रीय कंपनियों समेत निजी क्षेत्र की कंपनियों को भी शामिल किया जाना है। 
शहरी इलाकों के लिए योजना
शहरी इलाकों के लिए दीन दयाल उपाध्याय अंत्योदय योजना के अंतर्गत सभी 4041 शहरों और कस्बों को कवर कर पूरे शहरी आबादी को लगभग कवर किया जाएगा. फिलहाल, सभी शहरी गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत सिर्फ 790 शहर और कस्बे ही आते हैं।   प्रत्येक शहरी गरीब पर 15 हजार रुपयों से लेकर 18 हजार रुपये खर्च कर उन्हें कुशल बनाया जाएगा। सूक्ष्म उद्यमों (माइक्रो-इंटरप्राइजेज) और समूह उद्यमों (ग्रुप इंटरप्राइजेज) की स्थापना के जरिए स्व  रोजगार को बढ़ावा दिया जाएगा।  इसमें व्यक्तिगत परियोजनाओं के लिए 2 लाख रुपयों की ब्याज सब्सिडी औऱ समूह उद्यमों पर 10 लाख रुपयों की ब्याज सब्सिडी प्रदान की जाएगी।  सब्सिडी वाले ब्याज की दर 7 फीसदी होगी। 
शहर आजीविका केंद्रों (सिटि लाइवलीहुड सेंटर्स) के जरिए शहरी नागरिकों द्वारा शहरी गरीबों को बाजारोन्मुख कौशल में प्रशिक्षित करने की बड़ी मांग को पूरा किया जाएगा. प्रत्येक केंद्र को 10 लाख रुपयों का पूंजी अनुदान दिया जाएगा।   शहरी गरीबों को स्वयं  सहायता समूहों से वित्तीय और सामाजिक जरूरतों को पूरा करने में सक्षम बनाने के लिए प्रत्येक समू को दस हजार रुपए का सहयोग दिया जाएगा जो बदले में बैंक लिंकेज के साथ मदद करेगा।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news