सामान्य ज्ञान

इंडियन फुटबॉल लीग के सुपर स्टार्स
14-Oct-2020 9:54 AM
 इंडियन फुटबॉल लीग के सुपर स्टार्स

12 अक्टूबर से शुरू हुए इंडियन फुटबॉल लीग के पहले संस्करण मेें भारत के युवा फुटबॉलरों को स्टार खिलाडिय़ों के साथ खेलना का मौका मिलेगा। आइए मिलते हैं उन ग्लोबल सुपर स्टार फुटबॉलरों से जो इस टूर्नमेंट का अहम हिस्सा हैं-
1. डेविड जेम्स (इंग्लैंड), मार्की मैनेजर और प्लेयर, केरला ब्लास्टर्स- इस साल मई में 44 साल के डेविड जेम्स को दिवालिया घोषित कर दिया गया था। लेकिन इंग्लैंड के इस पूर्व गोलकीपर का कहना है कि वह आईसीएल पैसो के लिए नहीं जॉइन कर रहे हैं बल्कि वह आईएसएल का एक सफल मैनेजर बनना चाहते हैं।
 2. अलेसांद्रो डेल पियरो (इटली), मार्की प्येलर, दिल्ली डाइनामोज- डेल पियरो का दो दशक लंबा शानदार कॅरिअर रहा है। अपने कॅरिअर में उन्होंने लगभग सभी टूर्नमेंट जीते। अब देखना ये है कि  पियरो आईसीएल में भी अपना जादू चला पाएंगे या नहीं। 
3. लुइस गार्सिया (स्पेन) मार्की प्लेयर, एटलेटिको डि कोलकाता- इस 36 साल के खिलाड़ी ने अपने बेहतरीन कॅरिअर में बार्सीलोना, लिवरपूल और एटलेटिको डि मैड्रिड जैसी टॉप की टीमों का प्रतिनिधित्व किया है।
 4. डेविड ट्रैजगुएट (फ्रांस), मार्की प्लेयर, एफसी पुणे सिटी- यह फ्रेंच खिलाड़ी दुनिया के टॉप स्ट्राइकर में से एक रहा है और उन्होंने अपने कॅरिअर में 300 से ज्यादा गोल दागे हैं।
 5. जोन केपडिविला (स्पेन)मार्की प्लेयर, नॉर्थ ईस्ट यूनाईटेड एफसी- जोन उस स्पेन की टीम का हिस्सा रहे हैं जो 2008 का यूरो कप और 2010 का वल्र्ड कप जीतने तक अपराजित रही थी। 400 से ज्यादा मैच खेलने वाले केपडिविला आईसीएल से फुटबॉल में वापसी कर रहे हैं।
6. रॉबर्ट पियर्स (फ्रांस), मार्की प्लेयर, एफसी गोवा- रॉबर्ट वल्र्ड कप और यूरोपियन चैंपियनशिप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे हैं। वह 2002 से 2006 तक उस आर्सेनल की टीम के महत्वपूर्ण सदस्य रहे हैं जिसने 3 एफए कप और दो ईपीएल चैंपियनशिप जीती थी।
 7. फ्रेडरिक यूनबर्ग (स्वीडन), मार्की प्लेयर, मुंबई सिटी एफसी- पियर्स की तरह ही यूनबर्ग भी आर्सेनल की उस टीम का हिस्सा थे जो 49 मैचों में अपराजित रही थी। यह 37 वर्षीय खिलाड़ी अभी भी आर्सेनल की फर्स्ट टीम के साथ ट्रेनिंग कर रहा है और पूरी तरह फिट है।
 8. मार्को माटेराजी (इटली), मार्की मैनेजर, चेन्नाइन एफसी- माटेराजी वही खिलाड़ी हंै जिन्हें 2006 के फीफा वल्र्ड कप फाइनल में फ्रांस के स्टार खिलाड़ी ने हेडबट (सिर से प्रहार) किया था।
 9. जिको (ब्राजील), कोच, एफसी गोवा- यह लेजंडरी ब्राजीली फुटबॉलर पहले जापान और इराक को कोचिंग दे चुके हैं। वह अब आईएसएल में कोच के रूप में अपनी छाप छोडऩा चाहते हैं।
10. माइकल चोपड़ा (इंग्लैंड), स्ट्राइकर, केरला ब्लास्टर्स- यह 31 वर्षीय स्ट्राइकर भारत में फुटबॉल के विकास में योगदान देना चाहता है। वह इंग्लिश क्लब न्यू कासल और इंग्लैंड की अंडर-21 की टीम का हिस्सा रह चुके हैं। वह भारत की नैशनल फुटबॉल टीम के लिए खेलने के भी इच्छुक है और अपने करियर को चमकाना चाहते हैं।
11. निकोलस अनेलका (फ्रांस), स्ट्राइकर, मु्ंबई एफसी- यह 35 वर्षीय फ्रेंच फुटबॉलर एक बड़ा स्टार खिलाड़ी रहा है। मुंबई एफसी अनेलका के कॅरिअर का 12वां क्लब होगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news