धमतरी

विद्युत स्पार्क से खेत में लगे आग से किया सचेत, बड़ा हादसा टला
31-Jul-2021 5:44 PM
विद्युत स्पार्क से खेत में लगे आग से किया सचेत,  बड़ा हादसा टला

एसपी ने बालक  को किया सम्मानित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 31 जुलाई।
तेरह वर्षीय बालक ने सूझबूझ दिखाते हुए विद्युत स्पार्क से खेत में लगे आग से ग्रामीणों को सचेत किया, जिससे खेत में काम करने वाले व्यक्तियों की जान बची और बड़ा हादसा टला। इस सूझबूझ व तत्परता से किए गए कार्य की धमतरी पुलिस अधीक्षक ने सराहना करते हुए आज पुलिस कार्यालय में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

ज्ञात हो कि 13 जून को भीषण गर्मी के दौरान विद्युत तार आपस में टकराने के कारण उत्पन्न चिंगारी से खेत में आग लग गई। जिसे देखकर थाना कुरूद अंतर्गत ग्राम सेधचुवा निवासी 13 वर्षीय बालक शौर्य प्रताप चंद्राकर ने सूझबूझ का परिचय देते हुए तत्काल खेत में कार्य कर रहे 6 लोगों को आवाज लगाकर सतर्क किया तथा तत्परता दिखाते हुए बिजली ऑफिस को फोन लगाकर घटना की जानकारी देते हुए विद्युत सप्लाई बंद करवाया। जिससे बड़ा हादसा व खेत में काम कर रहे लोगों का जीवन सुरक्षित रहा।

13 वर्षीय बालक शौर्य प्रताप चंद्राकर पिता भूषण लाल चंद्राकर की इस सूझबूझ व तत्परता से किए गए कार्य की धमतरी पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने सराहना करते हुए आज पुलिस कार्यालय में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। 

पुलिस अधीक्षक से मिलकर तथा उनके द्वारा प्रोत्साहित किए जाने से बालक शौर्य चंद्राकर काफी खुश हुआ। इस दौरान बालक के परिजन, पुलिस कार्यालय में पदस्थ अधिकारीगण उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news