धमतरी

बिजली का तार गिरा, खेत में किसान सहित दो बैलों की मौत
31-Jul-2021 7:07 PM
बिजली का तार गिरा, खेत में किसान सहित दो बैलों की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 31 जुलाई।
जिले के भखारा में शुक्रवार को बियासी के लिए गए किसान की बिजली तार टूटने के बाद करंट की चपेट में आने से अपने दो बैल सहित मौके पर ही मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार भखारा वार्ड क्रमांक 7 निवासी इतवारी राम साहू (62) शुक्रवार की दोपहर लगभग 12 बजे कोलियरी रोड अपने खेत में बियासी के लिए गया हुआ था। खेत में काम करते वक्त शाम लगभग 4.30 बजे अचानक वहां से गुजर रहे 440 वोल्ट का बिजली तार टूट कर गिर पड़ा। तार में प्रवाहित करंट की चपेट में किसान और बैल आ गए। आसपास के लोगों ने जब इनको छटपटाते देखा तो सूचना देकर लाइट बंद कराई गई। तब तक किसान इतवारी राम और दोनों बैलों की मौत हो चुकी थी।

सूचना मिलने पर मृतक के पुत्र चोवा राम ने भखारा थाना पहुंचकर इसकी सूचना दी। जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए कुरुद भेजा गया। दो दिनों में 2 बड़े हादसे से भखारा-भठेली क्षेत्र में शोक की लहर है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news