धमतरी

दूसरे सोमवार को भी जलाभिषेक
03-Aug-2021 5:30 PM
दूसरे सोमवार को भी जलाभिषेक

कुरुद, 3 अगस्त। सावन महोत्सव 2021के दुसरे सोमवार को  बोल बम सेवा समिति के 61 कांवरियों ने राजिम के महानदी त्रिवेणी संगम से जल लेकर कुलेश्वर महादेव एवं कुरूद जलेश्वर महादेव का जलाभिषेक किया।
आयोजन समिति अध्यक्ष भानु चन्द्राकार ने बताया कि सावन महोत्सव के तहत प्रत्येक सोमवार को नगर एवं क्षेत्र के श्रद्धालु महानदी के त्रिवेणी संगम के जल से भगवान शिव का जलाभिषेक करते हैं। 

इस बार नंद आमदे, शरद पंडा, भारत साहु ,कमल शर्मा, किशोर यादव, जितेन्द्र चन्द्राकर, सुनिल चन्द्राकर, सोहन आमदे , भूषण देवांगन , बल्ला साहु, भारत ठाकुर, गालो रतलानी, प्रकाश ढीमर, नरेन्द्र सोनी, राजेश कडऱा, तुलाराम चन्द्राकर, पिंटू चन्द्राकर, चिंताराम, भारत भूषण पंचायन, बलराम साहु, रवि चुनमुन चन्द्राकर, संतोष साहु, विष्णु चन्द्राकर, अनूप यादव, चंदू चन्द्राकर, उमेश सिन्हा, राकेश बैस, हरीश साहु, कैलाश साहु, राहुल अग्रवाल, हर्ष देवांगन, जितेंद्र सिन्हा, प्रेम नागर्ची, अभिषेक शादीजा, कन्हैया सिन्हा, भूखन सेन, भोला साहु, राजू निर्मलकर, जीतू साहू आदि शिवभक्तों ने भाग लिया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news