धमतरी

84 फीसदी से अधिक स्कूली बच्चों को लगा को-वैक्सीन का टीका
09-Jan-2022 5:37 PM
84 फीसदी से अधिक स्कूली बच्चों को लगा को-वैक्सीन का टीका

धमतरी,  9 जनवरी।  शासन के निर्देशानुसार जि़ले में तीन जनवरी से 15 से 18 साल की उम्र के बच्चों को कोविड से सुरक्षा के लिए टीका लगाया जा रहा है। जिले में कलेक्टर पीएस एल्मा के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य, शिक्षा और राजस्व अमले के आपसी समन्वय से टीकाकरण के लिए बनाई गई कार्ययोजना के फलस्वरूप अब तक जिले के 84.58 फीसदी बच्चों को को-वैक्सीन का टीका लगाया जा चुका है। अब तक जि़ले के 233 निजी और शासकीय स्कूलों के 15 से 18 साल तक की उम्र के 36 हज़ार 931 बच्चों को कोविड टीका लगाया गया।

गौरतलब है कि जि़ले के 168 शासकीय स्कूलों के 36 हजार 418 बच्चों में से 87.79 प्रतिशत बच्चों को टीका लगा, जिसका आंकड़ा 31 हजार 972 है। इसी तरह 65 निजी स्कूलों में 15 से 18 साल की उम्र के 7093 बच्चों में से 4959 बच्चों, याने 70 प्रतिशत को कोविड का टीका लगाया गया। कलेक्टर श्री एल्मा ने बच्चों में कोरोना से सुरक्षा के लिए आपसी समन्वय से काम करते हुए आगे भी शेष छूटे इस आयु वर्ग के बच्चों का शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने पर बल दिया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news