धमतरी

विधायक ने किया सिहावा पंचायत में नए भवन के लिए भूमिपूजन
15-May-2022 4:56 PM
विधायक ने किया सिहावा पंचायत में नए भवन के लिए भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 15 मई। 
ग्राम पंचायत सिहावा का भवन अति जर्जर स्थिति में था जिसे विधायक ने अपने क्षेत्र के पंचायतों में निरीक्षण एवं जनसंपर्क के दौरान स्थिति को देख सरकार से नए भवन बनाने के लिए मांग किया। जिसका परिणामस्वरूप भूमिपूजन किया गया। उक्त पंचायत भवन का नया निर्माण किया जाना है जिसकी लागत अ_ारह लाख रुपया है जिसमें सर्व सुविधा युक्त पंचायत भवन बनाया जाएगा।

ग्राम पंचायत सिहावा में नए भवन के निर्माण के लिए भूमिपूजन सिहावा विधायक डॉ.लक्ष्मी द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक डॉ. लक्ष्मी ने अपने उदबोधन में कहा कि सप्त ऋषि के धाम चित्रोत्पला नदी के उद्गम स्थान सिहावा में सरकार ने नया भवन बनाने का आदेश दिया है, बहुत ही प्रशंसनीय है। सिहावा विधानसभा की ओर से मुख्यमंत्री को आभार भवन काफी पुराना हो गया था आज अपने नए रंग रोगन एवं प्रतिनिधियों एवं जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए बहुत ही सुंदर ढंग से बनाया जाएगा स्वास्थ्य परिवेश में विकास एवं निर्माण की बात सोची जाएगी और उसको इसी भवन में बैठकर विकास को नई दिशा देने का प्रयास किया जाएगा ताकि सिहावा का गौरव बढ़े।

सरकार ने राम वनपथ गमन विकास यात्रा का शुरूआत सिहावा विधानसभा के ग्राम पंचायत सिहावा से किया जो कि यह सरकार का सराहनीय कदम है।
उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से लखन लाल ध्रुव, भूषण साहू कैलाश नाथ प्रजापति, सचिन ठाकुर, महेंद्र धनुसेवक,अख्तर खान, जानकी, पार्वती, राम सिंह पटेल, माधुरी, जितेंद्र, वीर नाग,  शंकर यादव, आसिफ खान एवं कांग्रेस कार्यकर्ता तथा ग्रामवासी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news