धमतरी

नक्सली गतिविधियों से निपटने लगातार सर्चिंग करने के निर्देश
26-May-2022 4:15 PM
नक्सली गतिविधियों से निपटने लगातार सर्चिंग करने के निर्देश

आईजी ने खल्लारी व मेचका थाना का किया निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 26 मई।
रायपुर रेंज के आईजी ओमप्रकाश पाल ने बुधवार देर-शाम को घोर नक्सल प्रभावित थाना खल्लारी, मेचका का निरीक्षण किया। ज्ञात हो कि आईजी ने तीसरी बार जिले का दौरा कर घोर नक्सल थानों का निरीक्षण किया है।
नक्सल प्रभावित थाना, चौकी, कैंप में तैनात सीआरपीएफ एवं जिला बल के पुलिस जवानों को हमेशा सतर्क एवं सुरक्षित ड्यूटी करने के संबंध में हिदायत दिए। आईजी द्वारा थाना, चौकी, कैंप में सुरक्षा के लिए बने संतरी पोस्ट एवं गार्ड का चेकिंग किए संतरी ड्यूटी में तैनात जवान को संतरी के कर्तव्य के संबंध में पूछताछ किए। इस दौरान एसपी प्रशांत ठाकुर, नगरी एसडीओपी मयंक रणसिंह, उप पुलिस अधीक्षक नक्सल आरके मिश्रा, खल्लारी थाना प्रभारी एवं थाना प्रभारी मेचका एवं अन्य पुलिस अधिकारी साथ मौजूद रहे।

सफाई देखा, जरूरी जानकारी ली
बैरक में निवासरत पुलिस जवानों की दैनिक सुविधा एवं साफ-सफाई का निरीक्षण किया। जवानों का हाल-चाल व समस्या पूछे। साथ ही साथ जवानों को स्वस्थ्य रहने के लिए नियमित रूप से व्यायाम करने तथा अपने आस-पास की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिये।

लगातार सर्चिंग करने कहा
जिले के नक्सली थाने एवं कैंप को नक्सली गतिविधियों से निपटने लगातार सर्चिंग किए जाने एवं सुरक्षा के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिया गया। आईजी रायपुर के द्वारा सीआरपीएफ के अधिकारियों को लगातार सर्चिंग गश्त कर एरिया डोमिनेशन की कार्यवाही करने निर्देश किया। साथ ही आसूचना संकलन मजबूत करने पर भी जोर दिया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news