धमतरी

करैहा के 11 ने कराया मोतियाबिंद का ऑपरेशन
26-Jun-2022 2:47 PM
करैहा के 11 ने कराया मोतियाबिंद का ऑपरेशन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 26 जून। 
ग्राम करैहा में मोतियाबिंद मुक्त गांव के तहत 11 लोगों ने मोतियाबिंद का सफल ऑपरेशन करवाया। जिससे लोग काफी उत्साहपूर्वक नजऱ आ रहे हैं।
 ऑपरेशन कराने के लिए शासन की मंशा है कि पूरे प्रदेश  मोतियाबिंद से मुक्त हो और कोई भी अपनी आंखों की रोशनी न खोएं और समय पर चिकित्सक की सलाह से मोतियाबिंद का सफल ऑपरेशन करवा लें। जिससे आंखों की रोशनी को बचाया जा सके।
इस अवसर पर स्वास्थ विभाग के टीम नेत्र सहायक अधिकारी संतोषी साहू ने बताया कि समय रहते इसका ऑपरेशन किया जाता है तो आंखों की रोशनी को बचाया जा सकता है।

इस अवसर पर ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक उमेश कुमार साहू, प्रभावती साहू, सीएचओ पूर्वा देवांगन, एवं मितानिन की टीम द्वारा सर्वे कर मोतियाबिंद लोगों का जांच कर रहे हैं और लोगों को ऑपरेशन के लिए तैयार कर रहे हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news