धमतरी

मांगों को लेकर कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने किया धरना-प्रदर्शन
30-Jun-2022 3:21 PM
मांगों को लेकर कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने किया धरना-प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 30 जून।
करूद विकासखंड के समस्त कर्मचारी संघ ने बुधवार को अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया। जिसके चलते स्कूलों एवं सरकारी दफ्तरों में कोई कामकाज नहीं हुआ, लोग परेशान खाली दफ्तरों में भटकते रहे।
 इंडोर स्टेडियम के सामने पंडाल तानकर कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के बैनर तले 29 जून को धरना प्रदर्शन में बैठे अलग-अलग संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार यह कहते रही है कि पहला वर्ष किसानों का दूसरा कर्मचारियों का, लेकिन सरकार ने अब तक कर्मचारियों की मांगों को गंभीरता से नहीं लिया है। केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों को 34 फीसदी महंगाई भत्ता दे रही है, पर हमें 22 फीसदी भत्ता मिल रहा है । इसी तरह की मांगों की ओर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने आखिर में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके पर योगेन्द्र चन्द्राकर, हुलेश चंद्राकर,मनोज देवांगन,राजेश पांडे, डोमन प्रकाश बंजारे  कल्याण सिंह ध्रुव, सोमलता शुक्ला, मोहित ध्रुव,  ओमप्रकाश सिन्हा, प्रेमलाल बेस, गेंदलाल साहू, राजेंद्र चंद्राकर बैजनाथ चंद्राकर कुलेश्वर सिन्हा, फेडरेशन के ब्लाक संयोजक मनोज टंडन, अशोक निर्मल, नंदकुमार हिरवानी, जितेंद्र सोनकर, टिकेंद्र चन्द्राकर, गुलाब यादव,  फालेश्वर कुर्रे, शंकरदास मानिकपुरी,अवध यादव, खिलेश्वर साहु, ओमलता साहु, गोपेश्वरी ध्रुव, भूमिका साहु, अनिता साहु आदि कर्मचारी अधिकारी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news