राजनांदगांव

इंसान की रक्त नालियों में नहीं नाडिय़ों में बहना चाहिए
13-Sep-2022 2:49 PM
इंसान की रक्त नालियों में नहीं नाडिय़ों में बहना चाहिए

लालबाग में रक्तदान शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 सितंबर।
संत निरंकारी सत्संग भवन लालबाग में 11 सितंबर को विशाल रक्तदान शिविर एवं सत्संग का आयोजन किया गया। रायपुर से पधारे पूज्य महात्मा गुरूबाक्श सिंग ने बताया कि हमने हमेशा माता-पिता की सेवा जीते-जी ही करनी है। जितने भी तीर्थ यात्राएं करानी है जीते-जी ही करानी है। मरने के बाद किसी ने आज तक कोई खीर-पुड़ी नहीं खाई या कोवौ को खिलाने के बजाय जीते-जी ही खिलाकर इंसान को पुण्य अर्जन करता चाहिए।

इसी प्रकार आज हमने रक्तदान शिविर का आयोजन इंसान की मौत खून के कारण नहीं होनी चाहिए। अगर हमने आज रक्तदान किया है तो किसी भी लालच में आकर नहीं किया। सतगुरू बाबा हरदेवसिंह महाराज हमेशा अपने प्रवचनों में कहा करते थे कि इंसान का रक्त नालियों में नहीं, इंसान की नाडिय़ों में बहना चाहिए। आज निरंकारी मिशन द्वारा रक्तदान शिविर लगाकर देश-विदेश में लाखों इंसानों की जान बचा रहा है। रक्तदान शिविर में 65 यूनिट रक्तदान किया गया। जिसमें जिला चिकित्सालय राजनांदगांव के डॉक्टरों द्वारा विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी मदनलाल नवलानी ने दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news