धमतरी

बस-बाइक में भिड़ंत, 3 मौतें
19-Sep-2022 3:13 PM
बस-बाइक में भिड़ंत, 3 मौतें

रायपुर- धमतरी नेशनल हाईवे स्थित दरबा की घटना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 19 सितंबर।
रविवार की शाम राष्ट्रीय राजमार्ग में ग्राम दरबा के पास तेज रफ़्तार बस और बाइक में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। जिसकी चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों की मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया, वहीं बस को जब्त कर फरार चालक की तलाश की जा रही है।

बिरेझर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम कौंदकेरा राजिम निवासी बलराम पिता बलभद्र गिरी गोस्वामी 50 साल, पुरषोत्तम गिरी पिता गोवर्धन गिरी गोस्वामी 38 साल एवं गजेंन्द्र गिरी गोस्वामी 35 साल अपने गांव से हीरो डीलक्स मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 04 सीएक्स 6464 से अपरान्ह ग्राम दरबा आये थे। जहां से फिर अभनपुर गए थे। वहां से पुन: वापस दरबा आ रहे थे, तभी शाम करीब साढ़े चार बजे राष्ट्रीय राजमार्ग में मुरा मोड़ के पास धमतरी से रायपुर जा रही गुप्ता ट्रेवल्स की तेज रफ्तार बस से टक्कर हो गई। जिसकी चपेट में आने से बाइक सवार तीनो गम्भीर रूप से घायल हो गए।

सूचना पर बिरेझर पुलिस चौकी से प्रभारी गोवर्धन सिंह ठाकुर, हवलदार शेषनारायण पाण्डे दलबल सहित मौके पर पहुंचे, जो घायलों को 108 व अन्य वाहन की मदद से एक को अभनपुर तथा दो व्यक्ति को सिविल अस्पताल कुरूद लाया गया। जहां तीनों की उपचार के दौरान अस्पतालो में मौत हो गई।

घटना के बाद बस छोड़ चालक फरार हो गया। जिसके खिलाफ धारा 304ए कायम कर पतासाजी की जा रही है। वहीं पंचनामा कर दो शव का कुरूद एवं एक शव का अभनपुर चीरघर में पोस्टमार्टम कराया गया और उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।
तीनों मृतकों को एक ही परिवार का बताया जा रहा है। घटना से परिवार और कौंदकेरा गांव में शोक छा गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news