धमतरी

अंतर महाविद्यालय इलेक्शन क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान
22-Nov-2022 3:12 PM
अंतर महाविद्यालय इलेक्शन क्विज  प्रतियोगिता में प्रथम स्थान

नगरी, 22 नवंबर। भारत निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार जिला स्तरीय अंतर महाविद्यालय इलेक्शन क्विज एवं भाशण प्रतियोगिता का आयोजन शासकीय बी.सी.एस स्नातकोत्तर महाविद्यालय धमतरी में 18संपन्न हुआ। जिसमें शासकीय सुखराम नागे महाविद्यालय नगरी के स्वीप नोडल अधिकारी प्रो.मोहित कुमार के मार्गदर्शन में युगल किशोर बीकॉम. भाग-2 ने इथ्लेक्षन क्विज एवं कुमारी रूमा मरकाम बीएससी भाग-2 ने भाशण प्रतियोगिता में भाग लिया। जिसमें युगल किषोर ने जिला स्तरीय अंतर महाविद्यालय इलेक्षन क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। युगल किषोर को प्रषस्ति पत्र और रू. 4000 नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया तथा पूरे महाविद्यालय का नाम गौरवान्वित किया।  इस उपलब्धि में महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य आर.आर. मेहरा ने विजेता एवं होनहार विद्यार्थी युगल किषोर को षुभकामनाएं एवं हर्श व्यक्त किया । इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे प्रोफेसर रवि देवांगन, कौशल नायक, लालमन बेरवंश और लोकेश्वरी राठिया एवं अन्य प्राध्यापक गण का विषेश योगदान रहा।
 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news