धमतरी

बसंत की कलाकृतियां देखने पहुंचे हजारों कलाप्रेमी
25-Nov-2022 3:15 PM
बसंत की कलाकृतियां देखने पहुंचे हजारों कलाप्रेमी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद,  25 नवंबर।
बसंत फ़ाउंडेशन द्वारा आयोजित तीन दिवसीय चित्रकला प्रदर्शनी में अधिकारियों, नेताओं, विधार्थियों सहित हजारों लोगों ने नगर के गौरव बसंत की कलाकारी देखी। फ़ाउंडेशन की ओर से कुछ नवोदित कलाकारों को नगद राशि भेंटकर सम्मानित किया गया।

मंगल भवन कुरूद मे आयोजित चित्रकला प्रदर्शनी का शुभारंभ 22 नवंबर को धमतरी कलेक्टर श्री एल्मा ने किया था। इस बीच मुंबई के टीवी कलाकार शहनवाज़ हुसैन, वन्देमातरम एवं बोल बम सेवा समिति, साहू समाज, सिन्हा समाज, देवांगन समाज, मुस्लिम जमात द्वारा बसंत को प्रतीक चिन्ह एवं शाल-श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया।

फ़ाउंडेशन के बंसत साहू, कृष्णकांत साहू ने  प्रदर्शनी में मिले सहयोग के लिए सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए गाडाड़ीह के रंगोली-स्क्रैच पेंटर अवध कंवर को 11 हजार नगद एवं प्रतीक चिन्ह, परखंदा के अंतरराष्ट्रीय नेटबॉल खिलाड़ी मुकेश पटेल को 7100 रुपए, रायपुर के स्क्रैच पेंटर रूपेन्द्र साहू को 3100 रुपए एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

गुरुवार शाम प्रदर्शनी का समापन करते हुए वन्देमातरम परिवार प्रमुख भानु चन्द्राकर ने कहा कि अपने जीवन संघर्ष और कला से बसंत ने कुरूद को देश-विदेश में ख्याति दिलवाई है, ऐसी प्रतिभाशाली व्यक्तित्व के प्रोग्राम में सहभागिता कर मैं गौरवान्वित  महसूस कर रहा हूं। इस मौके पर नगर के उभरते गायकों ने संगीतमय भजन संध्या की प्रस्तुति दी।।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news