महासमुन्द

साथियों को ढ़ूंढने पुराने रूट पर बढ़ रहा हाथी
12-Jan-2023 4:10 PM
साथियों को ढ़ूंढने पुराने रूट पर बढ़ रहा हाथी

महासमुंद, 12 जनवरी। बीते दिनों करंट से टस्कर एमई 5 की मौत के बाद उसका एक साथी ढूंढते हुए पुराने रूट पर बढ़ रहा है। लोग कह रहे हैं कि इस हाथी की हरकत पागलों की तरह है। साथी की मौत के बाद वह जोर-जोर से चिंघाड़ता है। गुस्से में पेड़ों को जड़ से उखाड़ देता है।

रह-रह कर सुंड हिलाते जमीन पर दे मारता है।  वन विभाग ने भी ग्राम फुलझर, गनियारी, सिलयारी, बाहरा, खुडसा, सरकंडा, नागझर, सोरिद, तरजुंगा, बनगवां, करपीदादर, लोहझर, गुंडरदेही, नाचनबाय, मंदबाय के ग्रामीणों को जंगल की ओर न जाने की अपील की है। ग्रामीणों के मुताबिक यह हाथी जिवतरा, बकमा, कोना, खट्टी, धनसुली, परसदा, लभरा, केशवा, बोरियाझर होते हुए अपने पुराने रूट पर बढ़ रहा है।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news