महासमुन्द

बंद रेलवे फाटक खुलवाने के प्रयास के लिए संसदीय सचिव का अभिनंदन
13-Jan-2023 2:45 PM
बंद रेलवे फाटक खुलवाने के प्रयास के लिए संसदीय सचिव का अभिनंदन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 13 जनवरी।
तुमगांंव रेलवे क्रासिंग के बंद किए गए रास्ते में जल्द आवाजाही शुरू हो जाने की खबर मिलने के बाद नागरिकों ने गुरुवार को संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर का अभिनंदन करते हुए आभार जताया। गुरूवार को अमरजीत सिंग खालसा, प्रिंस चावला, पप्पू ठाकुर, बबलू लड्ढा, गोलू देवांगन, मनोज साहू, रोशन छाबड़ा, अताबुल खान, योगेश लड्ढा, पप्पू केला आदि ने कल संसदीय सचिव निवास पहुंचकर संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने बताया कि तुमगांंव रेलवे क्रासिंग के बंद रास्ते में फिर से आवाजाही का मार्ग प्रशस्त हो गया है। बाद इसके रास्ता खुलवाने के लिए किए गए उल्लेखनीय प्रयास के लिए अभिनंदन करते हुए आभार जताया।

गौरतलब है कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मुख्य आतिथ्य में महासमुंद में बहुप्रतिक्षित ओवर ब्रिज का लोकार्पण किया गया। बाद इसके रातोंरात तुमगांव क्रासिंग के रास्ते को रेलवे विभाग द्वारा बंद कर दिया गया। नतीजतन इस रास्ते से आवाजाही बंद हो गई। इस बात की जानकारी मिलने पर संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने प्रभावित नागरिकों के प्रतिनिधिमंडल से चर्चा कर रेलवे के आला अधिकारियों को उचित कार्यवाही के लिए पत्राचार किया। नागरिकों के आंदोलन का भी समर्थन देते हुए नागरिकों को सुविधा दिलाने हरसंभव पहल का आश्वासन दिया था।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news