महासमुन्द

साजापाली स्कूल में 13 संकुल केंद्रों ने मनाया सावित्री बाई फूले जयंती
14-Jan-2023 1:26 PM
साजापाली स्कूल में 13 संकुल केंद्रों ने मनाया सावित्री बाई फूले जयंती

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,14 जनवरी।
बसना ब्लाक के बड़े साजापाली में सावित्रीबाई फूले जयंती सप्ताह में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़े साजापाली में 13 संकुल केंद्रों का आयोजित हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत महासमुंद के उपाध्यक्ष लक्ष्मण पटेल उपस्थित थे। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी महासमुंद एस चंद्रसेन ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में अभिषेक केसरी अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नोविना अमृत जगत, सभापति जिला पंचायत महासमुंद गीता रतन बंजारे, सभापति जिला पंचायत महासमुंद राजेंद्र नायक, प्रदेशाध्यक्ष पटेल मरार समाज, अमृतलाल पटेल अध्यक्ष नगर पालिका सरायपाली की उपस्थिति में संस्था प्रमुखों, प्राचार्यों एवं संकुल समन्वयकों को साल श्रीफ ल मोमेंटो प्रदान कर रतन बंजारे, अध्यक्ष शाला प्रबंधन एवं विकास समिति शा.उ.मा. शाला बड़े साजापाली के नेतृत्व में सभी सदस्यों द्वारा सम्मानित किया गया। 

इस सम्मान समारोह के गरिमामयी कार्यक्रम में अतिथियों के समक्ष कौन बनेगा हजारपति कार्यक्रम आयेेजित हुआ। इसके प्रायोजक अमित चौरसिया एवं चंद्रकांत चौरसिया थे। इस कार्यक्रम में केबीसी विजेता चंद्रशेखर चौरसिया कोरबा विशेष रूप से शामिल हुए। उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ बिताए अनुभव को दर्शकों के साथ साझा किया। पहली पाली में आयोजित खेल में लता साहू ने छ: प्रश्नों का उत्तर देकर छ: सौ रुपए जीता। इसी प्रकार दूसरी पाली में तीन शिक्षकों सूरज पटेल, रोहिना खगेश्वर गोनार बुंदेलाभा_ा एवं द्रुपत पटेल दुलारपाली को हॉट सीट पर बैठने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
इस टीम में एक्सपर्ट के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती एस.चंद्रसेन एवं व्याख्याता संजय कुमार तांडी बड़े सजापाली उपस्थित थे। कार्यक्रम को दर्शकों ने काफ ी सराहा एवं इस प्रकार का आयोजन होते रहने की मांग की। इस अवसर पर विकास खंड शिक्षा अधिकारी बसना जेआर डहरिया एवं बीआरसीसी बसना ललित देवता, आसपास के जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, पालक, शिक्षक तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। 

इस अवसर पर संस्था के सभी व्याख्याता एन एस पटेल, व्ही एन पटेल, डीजे पटेल, संतोष टंडन, एस एन कैवर्त, संजय तांडी, आई एस सिदार, ए के जैन,जेपी साहू,व्ही.पी.साव, एल.एन. साहू,लक्ष्मी दुबे, गुरू दीवान, संतोषी डहरिया, कौशल, ईश्वर, शैलेंद्र तांडी, नीरज चौहान सहित सभी लोगों का सहयोग रहा। आभार प्राचार्य यूएस पटेल, संचालन जे एल कर्ष एवं एस एन कैवर्त ने किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news