महासमुन्द

घोड़ारी-जोगीडीपा में नए देशी-विदेशी शराब दुकान खोलने का विरोध
14-Jan-2023 3:42 PM
घोड़ारी-जोगीडीपा में नए देशी-विदेशी शराब दुकान खोलने का विरोध

महासमुंद,14 जनवरी। महासमुंद विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम घोड़ारी एवं जोगीडीपा में देशी विदेशी शराब की नई दुकान खोले जाने पर राज्य सरकार की कथनी और करनी की निंदा करते हुए सांसद कार्यालय प्रभारी मोहन साहू सांसद प्रतिनिधि पवन साहू ने विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार के मंत्री नेता चुनाव जीतने के बाद अपने भाषणों में कहते फि रते थे कि धीरे-धीरे हम राज्य में पूर्ण शराबबंदी करेंगे और धीरे-धीरे शराब की दुकानें भी कम कर देंगे। लेकिन इसके विपरीत ही गली मौहल्ले में घड्डले से शराब बिक रहा है और धीरे-धीरे शासकीय शराब दुकान की संख्या बढऩे लगी है। उनका कहना है कि महासमुंद विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम घोड़ारी एवं जोगीडीपा में राज्य सरकार द्वारा देशी विदेशी शराब दुकान खोलना प्रदेश की जनता और खासकर माताओं बहनों के साथ धोखा है।

ाजपा नेता मोहन एवं पवन साहू ने कहा कि चुनाव से पूर्व कांग्रेसी हाथ में गंगाजल लेकर पूर्ण शराबबंदी की कसम खाए थे। आज ये अपने कसमों को भी भूल गए। कांग्रेस सरकार की कथनी और करनी में अंतर है। महासमुंद के ग्राम बेचमा मैदान में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गंाधी द्वारा हाथ में गंगा जल लेकर प्रदेश में पूर्ण शराब बंदी प्रदेश की जनता सब देख रही है, समझ रही है आने वाले चुनाव में कांग्रेस से सत्ता छीन कर जनता अपना बदला लेगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news