महासमुन्द

संसदीय सचिव ने किसान सम्मेलन में किया किसानों का सम्मान
15-Jan-2023 4:06 PM
संसदीय सचिव ने किसान सम्मेलन  में किया किसानों का सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,15 जनवरी।
ग्रामीण सेवा सहकारी सेवा समिति बिरकोनी के तत्वावधान में आयोजित किसान सम्मेलन में संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने क्षेत्र के किसानों का साल श्रीफल से सम्मान किया। परसों शुक्रवार की शाम ग्राम बिरकोनी में ग्रामीण सेवा सहकारी सेवा समिति बिरकोनी द्वारा किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर थे। अतिथि के रूप में कृषि उपज मंडी अध्यक्ष हीरा बंजारे, कांग्रेस के जिला महामंत्री संजय शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष ढेलू निषाद, जिपं सदस्य अमर चंद्राकर, सोसाइटी अध्यक्ष मानिक साहू, दिलीप जैन, कुलेश्वर सिंह ठाकुर, गजेन्द्र साहू मौजूद थे। 

संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर ने कहा कि भूपेश बघेल की सरकार किसानों की हितैषी सरकार है। जो किसानों के हित के लिए कार्य कर रही है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आने के बाद ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है। जब ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत हुई तो शहरों के बाजार भी गुलजार हुए हैं। छत्तीसगढ़ देश में रोजगार उपलब्ध कराने के मामले में पहले स्थान पर है। 

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खुद एक किसान हैं और वे किसानों की पीड़ा को समझते हैं। इसलिए किसानों से किए गए वादों का बखूबी निभाया जा रहा है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राधेलाल सिन्हा, केशव चौधरी, संतोष चंद्राकर, राजू यादव, सलीम भाटी, ताम्रध्वज निषाद, संतोष निषाद,सत्यवती सोनवानी,हुल्सिया निषाद, राजवंती ध्रुव, संदीप चंद्राकर, मोतिम ध्रुव, सोनसाय निर्मलकर, हुलेश्वर सिंग ठाकुर, जगदीश चंद्राकर, जीवन चंद्राकर, गणेश साहू, रामा यादव, फागुलाल निषाद, रामसिंह साहू, कुसुमलता निषाद आदि मौजूद थे। 
बिरकोनी में यादव समाज के लिए सामुदायिक भवन ग्राम पंचायत बिरकोनी में यादव समाज के लिए सामुदायिक भवन का निर्माण कराया जाएगा। संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर ने शुक्रवार को सामाजिक लोगों व ग्रामीणों की मौजूदगी में निर्माण कार्य के लिए भूमिपूजन किया। इस दौरान मुख्य अतिथि संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने कहा कि भवन निर्माण होने से विभिन्न आयोजनों में सहुलियत हो सकेगी।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news