महासमुन्द

संसदीय सचिव द्वारिकाधीश के हाथों स्कूली छात्राओं को मिली साइकिल
15-Jan-2023 8:21 PM
संसदीय सचिव द्वारिकाधीश के हाथों स्कूली छात्राओं को मिली साइकिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बागबाहरा, 15 जनवरी। खल्लारी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मुनगासेर में स्वामी विवेकानंद  जयंती समारोह संसदीय सचिव व विधायक द्वारिकाधीश यादव के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडी अध्यक्ष तेजन चंद्राकर ने की, वहीं विशेष अतिथि की आसंदी पर बैधनाथ चंद्राकर , सुंदर लाल साहू , राजू चंद्राकर विराजमान रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पूजा अर्चना के साथ प्रारंभ हुई, तत्पश्चात विद्यालय परिसर में आयोजित सरस्वती साइकिल योजना के तहत निशुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम में संसदीय सचिव ने शिरकत करते हुए स्कूली छात्राओं को निशुल्क साइकिल वितरित किया।

इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संसदीय सचिव श्री यादव ने छात्र-छात्राओं को स्वामी विवेकानंद के पथ पर चलने की प्रेरणा देते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद के पथ पर यदि हम चलते हैं तो भारत शीघ्र ही विश्व गुरु होगा कि स्वामी विवेकानंद ने नारा दिया था उत्तिष्ठत जाग्रत प्राप्य वरान्निबोधत। जिसका अर्थ होता है उठो जागो और तब तक प्रयासरत रहो जब तक आप अपने लक्ष्य को प्राप्त ना कर सको।

स्वामी विवेकानंद के दिए गए इस मूल मंत्र को यदि हम जीवन में अंगीकार करते हैं तो हमारा जीवन उत्तरोत्तर वृद्धि को प्राप्त करेगा, साथ ही साथ समाज का भी विकास होगा।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से भगवा राम ठाकुर जगदीश राम साहू भेख लाल, तूफान दीवान करतार नायक नाथू चक्रधारी देशबंधु सेन छोटू राम ठाकुर पुनीत सबर तुलसीराम पटेल घनश्याम साहू चंबू बरिहा जितेंद्र साहू भगवानी बरीहा, रमेश ममता चंद्राकर, ईश्वरी वैष्णव नाथूराम चंद्राकर धीरज चंद्राकर के साथ-साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण जन स्कूल समिति के सदस्य गण तथा छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news