महासमुन्द

पुन: खुला महासमुंद-तुमगांव रोड स्थित बंद रेल्वे फ ाटक
16-Jan-2023 3:26 PM
पुन: खुला महासमुंद-तुमगांव रोड स्थित बंद रेल्वे फ ाटक

 रेल मंत्री-सांसद समेत भाजपाईयों का शहर ने किया अभिनंदन 
 सांसद चुन्नीलाल, पूर्व विधायक डॉ.  चोपड़ा ने फाटक का ऑटोमेटिक बटन दबाया आदेश के पांचवें दिन रेलवे ने काम पूरा किया, नगरवासियों ने राहत की संास ली 
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,16 जनवरी।
महासमुंद-तुमगांव रोड स्थित बंद रेल्वे फ ाटक को पुन:निर्माण के बाद सांसद चुन्नीलाल साहू के मुख्य आतिथ्य व पूर्व ंविधायक एवं भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक डॉ.विमल चोपड़ा की अध्यक्षता में पुन: खोल दिया गया है। उल्लेखनीय है कि पांच दिन पूर्व दिल्ली जाकर रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से रेल्वे गेट पुन: चालू करने की मांग सांसद चुन्नीलाल साहू, विधायक डॉ. विमल चोपड़ा, पूर्व राज्य मंत्री पूनम चन्द्राकर, भाजपा नेता पवन साहू, मिलिन्द चन्द्राकर ने ज्ञापन देकर की थी। पश्चात् रेलमंत्री ने तत्काल उक्त गेट को खोलने के आदेश रेलवे के अधिकारियों को दिए थे। महज पांच दिन के अन्दर बंद गेट को रेल्वे प्रशासन ने कर्मचारियों से रात-दिन काम लेते हुए कल खुलवा दिया है। इससे नगर की आबादी ने राहत की सांस ली है। 

कल रेलवे फाटक के फिर से खुलते ही सैकड़ों भाजपाईयों ने रेल्वे गेट संधर्ष समिति के सदस्यों के साथ डॉ. अम्बेडकर चौक से रेल्वे फ ाटक तक जुलूस निकाला। सासंद चुन्नीलाल साहू, पूनम चंद्राकर तथा डा. विमल चोपड़ा के आभार के लिए बाजे-गाजे के साथ फूलमाला पहनाकर उनका स्वागत किया। 

जुलूस के साथ रेलवे फ ाटक पहुंचकर उक्त नेताओं ने मुख्य अतिथि सांसद चुन्नीलाल साहू, पूर्व विधायक डॉ. विमल चोपड़ा ने फाटक का आटोमेटिक बटन दबाया और श्रीफ ल तोडक़र इसका शुभारंभ किया। यहां उपस्थित जनसमुदाय को संासद चुन्नीलाल साहू ने संबोधित करते हुए कहा कि असम्भव से प्रतीत होने वाला काम रेलमंत्री ने बहुत ही सरल तरीके से कर दिया। गेट को पुन: चालू करने के लिए आदेश दे कर केवल पांच दिन के भीतर प्रारंभ करा दिया। इस कार्य के लिए रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव साधुवाद के पात्र हैं। 

उन्होंने कहा-मंैने भाजपा नेताओं के साथ दिल्ली जाकर मंत्री से कहा कि रेल्वे गेट को चालू करने का आदेश करेंगे तभी मंै अपने संसदीय क्षेत्र जाउंगा अन्यथा नहीं जांउगा। आज पटरी पार के 25 हजार लोगों की खुशी वापस लौटने से प्रसन्न हूं। मैंने मंत्री को बताया था कि  प्रतिदिन लगभग 3 साढ़े तीन हजार स्कूल-कालेज के लिए बच्चे इसी रास्ते से आते-जाते हैं। ये बच्चे ओवरब्रिज में नहीं चढ़ सकते। साथ ही छोटे-छोटे व्यापारियों का व्यापार बंद हो गया है। वृद्धों-दिव्यांगों के सामने नर्क जैसी स्थिति हो गयी है। गेट को पुन: चालू करना अति आवश्यक है। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व विधायक डा. विमल चोपड़ा ने कहा कि पांच दिन के अन्दर गेट खुल जाना अपने आप में बड़ा काम है। इससे यह साफ  है कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में रेल्वे प्रशासन इतना सजग है कि रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने 10 जनवरी को ईष्ट जोन के चेयरमेंन को गेट खोलने का आदेश किया और आज गेट का शुभारंभ हो गया। मैं प्रधानमंत्री, रेलमंत्री और सांसद का  आभार शहर की जनता की ओर से व्यक्त करता हंू।

उन्होंने कहा कि शहर के प्रत्येक व्यक्ति को लग रहा था कि अब फाटक नहीं खुलेगा। रेल्वे के अधिकारी भी यही सोच रहे थे। सभी लोग हार मान चुके थे परंतु असम्भव कार्य सम्भव हो गया इससे भारतीय जनता पार्टी महासमुंद का भी गौरव बढ़ा है। वार्ड क्र 10 पार्षद देवीचंद राठी ने भी वार्ड की जनता की ओर से भाजपा नेताओं का आभार व्यक्त किया और कहा कि नायक पिक्चर की याद आ रही है कि आदेश के तुरंत बाद इतना बड़ा कठिन कार्य पांच दिन में पूरा हो गया। 

यहां उपस्थित पार्षद मीना वर्मा, पार्षद प्रतिनिधि महेन्द्र सिका, सांसद कार्यालय प्रभारी मोहन साहू, शोभा शर्मा तथा रेल्वे संधर्ष समिति के प्रिंस चावला ने भी भाजपा नेताओं व आंदोलन को जीवित रखने वाले लोगों का आभार व्यक्त किया। रेल्वे गेट शुभारंभ अवसर पर भाजपा नेता एमआर विश्वनाथन, अरविन्द प्रहरे, भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष कौशिल्या बंसल, विक्की गुरूदत्ता, भरत खत्री, अल्पसंख्यक शहर मोर्चा अध्यक्ष नईम खान, भाजपा शहर मण्डल कोषाध्यक्ष हनीष बग्गा, सहकार भारती जिलाध्यक्ष जितेन्द्र साहू, जगन्नाथ छुरा, सुधा साहू, सुरेखा कंवर, भगवती करकसे, चन्द्रिका कंवर, मनीष बंसल, सुरेन्द्र दास, महेश चौहान, फ गवा पटेल, नारायण लड्ढा, प्रिंस चावला, बबलू लड्ढा, रानीदान राठी, सुनीता साहू, रोहित गुप्ता, घनश्याम यादव, सोनाई विश्वकर्मा, श्यामदास मानिकपुरी, भूपेन्द्र सार्वा, ललित राठी, बुलू सेवई, मनोज साहू, योगेश साह आदि सहित बड़ी संख्या में शहरवासी उपस्थित थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news