महासमुन्द

पवन को मिला पक्का मकान: दूर हुई चिंताएं
17-Jan-2023 2:26 PM
पवन को मिला पक्का मकान: दूर हुई चिंताएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,17 जनवरी।
कच्ची मिट्टी के खपरैल वाले मकान में निवास करने वाले महासमुंद जिले के ग्राम खैरा निवासी पवन कुमार बंजारे को प्रधानमंत्री योजना के तहत पक्का मकान मिल गया है। राज्य शासन की योजना के तहत उन्हें मुफ़्त राशन और तमाम योजनाओं का लाभ भी मिल रहा है। उन्होंने बताया-खपरैल के मकान में मानसून की दस्तक से मैं सिहर उठता था। दिन में बाहर मजदूरी करते घर के लोगों की सुरक्षा को लेकर चिंता रहती थी। खासकर रात में जब पानी बरसता था तो कई स्थानों पर खपरैल से पानी टपकता था। बिस्तर में भी बच्चे सुरक्षित नहीं रह पाते थे। मिट्टी की दीवारें धंसकने का डर सताता था। पानी के साथ ही तेज हवा चलने से मैं काफी घबरा जाता था। अब चिंता दूर हुई है। 

बारिश में राशम का सामान और बच्चों की किताबें नहीं भीगेंगी। उनकी पढ़ाई भी प्रभावित नहीं होंगी।

जिला महासमुंद के ग्राम खैरा में रहने वाले पवन कुमार बंजारे पूर्व में अपनी पत्नी एवं बच्चों के साथ कच्ची मिट्टी के खपरैल वाले मकान में निवास करते थे। पवन कुमार बंजारे अपनी एक छोटी सी ज़मीन पर खेती किसानी करते हैं। उन्होंने बताया कि अपनी कमाई से एक घर बनाने की कोशिश की थी लेकिन रोजी मजदूरी में मिले पैसे से ङर परिवार का ही गुजारा हो पाता था। प्रधानमंत्री आवास योजना से उन्हें प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत हुआ और उसके पश्चात् शासन के सहायोग से उन्होंने कार्य प्रारंभ किया। अब 2 कमरे, रसोई वाला घर तैयार हो गया है। इसके लिए चार किश्तों में राशि मिली। आवास योजना के साथ-साथ उनके घर में राशन कार्ड से चावल तथा उज्जवला योजना से गैस भी प्राप्त हुआ। अब वे अपने पक्के मकान में सपरिवार खुशहाली से जीवन व्यतीत कर रहा है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news