महासमुन्द

हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की सफलता के लिए बैठक
18-Jan-2023 3:24 PM
हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की  सफलता के लिए बैठक

 संगठन प्रभारी की उपस्थिति में जिलाध्यक्ष ने बताए सफलता के गुर  
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,18 जनवरी।
हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम की सफलता एवं मजबूती के साथ अभियान की सफलता के लिए जिला कांग्रेस भवन में संगठन प्रभारी कन्हैया अग्रवाल की उपस्थिति में जिलाध्यक्ष डॉ. रश्मि चंद्राकर की अध्यक्षता में बैठक आहुत हुई। 
इस बैठक में प्रभारी कन्हैया अग्रवाल ने कार्यक्रम के संदर्भ में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम की शुरुआत गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 202& से प्रारंभ हो रही है, जो 2 माह तक चलेगी। इसमें प्रत्येक बूथों के साथ प्रत्येक घर, गांव एवं शहर को जोड़ते हुए संदेश को पहुंचाना एवं जन संवाद स्थापित करना है। 


उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम अंतर्गत राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का संदेश एवं उसकी सफलता के साथ केंद्र की नाकामियों, वादाखिलाफी एवं बढ़ रही महंगाई के अलावा छीसगढ़ सरकार की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाना है। इस दौरान वॉल पेंटिंग, स्टीकर, फ्लेक्स एवं सोशल मीडिया के संसाधनों का प्रयोग करते हुए अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचने की कवाायद होगी। 

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष डॉ. रश्मि चंद्राकर ने कार्यक्रम प्रभारियों, ब्लॉक अध्यक्षों, पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने हाथ से हाथ जोड़ अभियान के लिए दिशा निर्देश दिए हैं। उसका पालन हम सभी को करना है। कार्यक्रम की सफलता के लिए प्रत्येक ब्लॉक में प्रभारियों की नियुक्ति की गई है। हम सभी की अहम जिम्मेदारी है कि जिले के सभी बूथों पर प्रत्येक घर में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के संदेश को लेकर पहुंचें। यदि हम सब मिलकर इस अभियान की सफलता के लिए संकल्प लें तो मिशन 202& एवं 2024आसानी से हासिल कर सकते हैं। 
 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news