धमतरी

ज्योतिबा फूले की प्रतिमा का अनावरण
31-Jan-2023 2:56 PM
ज्योतिबा फूले की प्रतिमा का अनावरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 31जनवरी।
कुरूद तहसील कोसरिया पटेल मरार समाज द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाल मां शाकंभरी की जयंती मनाई गई। इस मौके पर महात्मा ज्योतिबा फूले की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया गया।

मुख्य अतिथि मंडी अध्यक्ष नीलम चन्द्राकर ने कहा कि कोसरिया मरार, पटेल समाज के लोग कड़ मेहनत से सब्जियों का उत्पादन करते हैं। इन्हीं मेहनतकश लोगों से प्रेरित होकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नरुवा बाडी योजना लागू की है। 

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री चन्द्राकर ने पटेल समाज के लोगों को राज्य शासन की बाड़ी योजना का फायदा उठाकर कम लागत में अधिक सब्जियों का उत्पादन करने की सलाह दी। धमतरी जिला पंचायत कृषि सभापति तारिणी चन्द्राकर ने बताया कि महात्मा ज्योतिबा फुले महान समाज सुधारक, लेखक, दार्शनिक और क्रांतिकारी महान व्यक्ति थे, उन्होंने समाज में व्याप्त जातिगत भेदभाव, छुआछूत, बाल विवाह आदि का घोर विरोध किया। साथ ही नारी शिक्षा और विधवा विवाह का समर्थन कर समाज को नई दिशा दिखाई। 

कार्यक्रम में सुखऊ राम पटेल, बंसीलाल पटेल राजेन्द्र नायक, अनिल कमलवंशी मिश्रीलाल पटेल, वासुदेव, पवन, बेसाखू, सियाराम, किसन, राजाराम, भोजराज, धनेश्वर, राधेलाल, भगलू, मैनूराम, चमरू, सुखसिंग, विजय, हिरालाल, धुरसिंग, रामअवतार, गिरिवर, लाला पटेल, भागवत चंद्रवंशी, सुखदेव विश्वकर्मा, लालजी चंद्रवंशी सहित समाज के प्रमुख लोग उपस्थित थे ।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news