राजनांदगांव

नादिया में कल से त्रि-दिवसीय अभा विराट कबीर संत सम्मेलन
02-Mar-2023 2:46 PM
नादिया में कल से त्रि-दिवसीय अभा विराट कबीर संत सम्मेलन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 मार्च।
त्रि-दिवसीय अखिल भारतीय विराट कबीर संत सम्मेलन ‘फाल्गुन महोत्सव’ कल 3 मार्च से नांदवंशाचार्य स्वामी मंगल साहेब कबीर मठ नादिया गद्दी के सानिध्य में नादिया में आयोजित होगा। सम्मेलन में संतश्री प्रभाकर साहेब जी राजस्थान, संत देवेन्द्र साहेब वाराणसी उप्र, संत राजू परदेशी बिहार, संत अवध साहेब कोलियारी धमतरी, महंत लेखदास साहेब मुरमुंदा एवं संत सादवी सती समेत अन्य प्रतिनिधि शामिल होंगे। 

आयोजन समिति से जुड़े संत सातेन्द्र दास साहेब शास्त्री धर्माधिकारी एवं उपाध्यक्ष महेश साहू ने बताया कि अभा संत सम्मेलन सात्वि महायज्ञ का शुभारंभ कल 3 मार्च को दुधाधारी मठ के महंत रामसुंदर दास के मुख्य आतिथ्य में होगा। वहीं अध्यक्षता नादवंशाचार्य स्वामी मंगल साहेब करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में टलदास साहू शामिल रहेंगे। सम्मेलन का शुभारंभ दोपहर 2 बजे दीप प्रज्जवलन, बीजक पाठ, गुरू महिमा एवं भजन संकीर्तन व पूजा-अर्चना से होगा। दूसरे दिन 4 मार्च को दो सत्र में भजन-संकीर्तन एवं सत्संग सभा में संतों के सद्उपदेश एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित है। वहीं अंतिम दिन 5 मार्च को विश्व शांति सात्विक यज्ञ पंथ श्री हुजूर मंगल साहेब के सानिध्य में विशाल भंडारा से संत सम्मेलन का समापन होगा। 

कबीर मठ नादिया के संत प्रकाश साहेब संत नरेन्द्र देव, संत ज्ञानेश्वर, संत गिरिवर दास, सरपंच कैलाश दास साहू, दयालदास साहू, बृजलाल भुआर्य, सेवकराम साहू, पटेल तामेश्वर साहू, छलैनी साहू, अमर दास साहू, दुलरवा दास, उजियार निर्मलकर, टेसराम पटेल सहित आयोजन समिति में जुड़े पदाधिकारी एवं नादिया के ग्रामीणों ने धर्मानुरागियों से सम्मेलन में उपस्थिति की अपील की। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news