राजनांदगांव

डोपिंग टेस्ट में दोषी नांदगांव के दो वेटलिफ्टर-कोच निलंबित
25-Jun-2024 12:56 PM
डोपिंग टेस्ट में दोषी नांदगांव के दो वेटलिफ्टर-कोच निलंबित

  नेशनल वेट लिफ्टिंग फेडरेशन की कार्रवाई  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 25 जून।
राजनांदगांव के दो वेटलिफ्टर डोपिंग टेस्ट में दोषी पाए गए हैं। नेशनल वेट लिफ्टिंग फेडरेशन ने कार्रवाई करते हुए दोनों को 4 साल के लिए निलंबित कर दिया है। इनमें एक महिला और एक पुरूष खिलाड़ी है।

मिली जानकारी के मुताबिक शहर के जय भवानी व्यायाम शाला से जुड़े वेटलिफ्टर मिथलेश सोनकर और महिला वेटलिफ्टर एकता बंजारे को डोप टेस्ट  में दोषी पाया गया है। दोनों को भारतीय भारोत्तोलन संघ नोएडा नई दिल्ली द्वारा निलंबित किया गया है।
 एसोसिएशन ने छत्तीसगढ़ वेट लिफ्टिंग एसोसिएशन को इस आशय की जानकारी दी है। काफी विचार विमर्श के बाद दोनों खिलाडिय़ों को निलंबित किया गया है। साथ ही प्रशिक्षक अजय लोहार भी निलंबित किए गए हैं। 

प्रदेश एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय बघेल के निर्देश पर सचिव डॉ. राजेश जंघेल ने दोनों वेट लिफ्टरों को अगले 4 वर्षों के लिए निलंबित किया है। प्रशिक्षक अजय लोहार 2024 से 2028 तक निलंबित रहेंगे।

एकता बंजारे पूर्व में राष्ट्रीय स्तर पर हुए खेल में काफी उपलब्धियां हासिल की है। मिथलेश सोनकर भी एक अच्छे वेटलिफ्टर माने जाते हैं। डोप टेस्ट में दोषी पाए जाने से उनके कैरियर पर असर पडऩा तय है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news